कलेक्टर जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्‍थ्‍य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अशोकनगर- कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री अभय वर्मा द्वारा रविवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीका महोत्सव अभियान के तहत टीकाकरण करा रहे आमजन से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि टीकाकरण केंद्र पर अनावश्यक भीड़ न रहे इस हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कलेक्टर श्री अभय वर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने पुरुष वार्ड में ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्‍होंने दवाइयों की उपलब्धता स्‍टॉक रखे जाने के निर्देश सीएमएचओं को दिए। साथ ही उन्होंने आईसोलेशन वार्ड में मय ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बेहतर व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्‍होंने पर्याप्‍त साफ सफाई,लाईट,पंखे एवं पानी की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित रखे जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी,सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा,एसडीएम श्री रवि मालवीय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।