अशोकनगर- निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर समय सीमा में पूर्ण करायें जाएं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कान्फ्रेंस कक्ष में आयोजित निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग,पीआईयू,पीएचई,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क,विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विभागों में लंबित निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण किया जाए। निर्माणाधीन कार्यो में राशि की अनुलब्धता होने पर बजट प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए हेण्डपम्प संधारण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। साथ ही कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए हैण्डपम्पों के आसपास गोल घेरे बनवाये जाए। जिससे अनावश्यक भीड़ भाड़ न हो। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में संचालित सभी नल जल योजनाएं चालू रहे इसकी सतत मॉनीटरिंग की जाए। उन्होंने जिले में विद्युत सब स्टेशन तथा बिजली की सप्लाई के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पीआईयू द्वारा निर्मित कराये जा रहे शासकीय भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण के संबंध में निर्देश दिए कि जिले में चल रह सड़कों के निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण किया जाए।