विधायक ने किया ग्राम सोवत में विद्युत उपकेंद्र का शुभारंभ

अशोकनगर- मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राज्‍य स्‍तरीय मिशन अर्थ के तहत वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोवत में 02.08 करोड़ की लागत से 33/11के.व्ही नवीन

विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया। अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी द्वारा विधानसभा
क्षेत्र अशोकनगर के ग्राम सोवत पहुंचकर 33/11के.व्ही नवीन विद्युत उपकेंद्र का शुभारंभ किया। नवीन विद्युत उपकेन्‍द्र का शुभारंभ होने पर ग्राम सोवत सहित ग्राम सेपरा के करीब 21 सौ परिवारों के घरों में बिजली पहुंचेगी। जिससे उनके घर बिजली की उजायारे से जगमगाएंगे। इस अवसर पर विधायक श्री जज्‍जी ने ग्रामवासियों को संबोधित
करते हुए कहा कि मैंने जो आपसे वादा किया था उसे पूरा किया। मुझे जनता के कार्य करने में खुशी मिलती है। किसी भी व्यक्ति का छोटा से छोटा काम करवाने के बाद उसके चेहरे पर जो खुशी दिखती है वह मुझे सुकून देती है और मुझे प्रसन्नता होती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी आप लोगों के जो कार्य होंगे मैं उन्हें पूरे कराने की कोशिश करूंगा।
ग्राम सोवत, सेपरा वासियों की सबसे बड़ी मांग थी विद्युत सब स्टेशन की जो आज पूरी होकर इसका लोकार्पण किया गया। इससे दोनों गांव के 21 सौ परिवारों को बिजली मिलेगी। इस अवसर पर विधायक श्री जज्जी ने ग्राम वासियों को नवीन विद्युत उप केंद्र का शुभारंभ होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष पति प्रताप भान सिंह यादव,मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी,डॉ जगदीश यादव, हरिओम नायक,संग्राम सिंह यादव,दिग्विजय रघुवंशी,मुकेश शर्मा,सतपाल रघुवंशी,विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी सहित सरपंच सचिव एवं
ग्रामीणजनों के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वर्चुअल लोकार्पण का उपस्थितजनों द्वारा लाईव प्रसारण को
एलईडी के माध्‍यम से देखा एवं सुना गया।