अशोकनगर विधायक ने लगवाया कोविशील्ड वैक्सीन का पहला टीका

अशोकनगर- अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने शनिवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड-19 से बचाव हेतु कोविशील्ड वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। कोविशील्ड बैक्सीन का टीका लगवाने के बाद विधायक श्री जज्जी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोग आवश्यक रूप से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएं। कोरोना संक्रमण से बचने का साधन सिर्फ कोरोना वैक्सीन है।उन्‍होंने कहा कि देश के हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना अति महत्वपूर्ण है। वैक्‍सीनेशन की बारी आने पर आवश्यक रूप से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर कोरोना बैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं।।