प्रमुख सचिव एंव कोविड जिला प्रभारी ने किया कोविड वैक्‍सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

अशोकनगर-प्रमुख सचिव संस्‍कृति,पर्यटन एवं जनसंपर्क विभाग एवं कोविड 19 जिला प्रभारी श्री शिवशेखर शुक्‍ला ने शनिवार को जिला चिकित्‍सालय अशोकनगर में पहुंचकर कोरोना वैक्‍सीनेशन सेंटर तथा कोरोना सेम्‍पलिंग कक्ष का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। उन्‍होंने कोविड सेंटर की व्‍यवस्‍थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि जिले में पॉजीटिव मरीजों की संख्‍या ज्‍यादा होने पर अतिरिक्‍त बेड की संख्‍या बढाई जाकर व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्‍होंने जिले में चल रहे कोरोना वैक्‍सीनेशन के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्राप्‍त की तथा आवश्‍यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री अभय वर्मा,एसडीएम श्री रवि मालवीय, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. हिमांशु शर्मा,सिविल सर्जन डॉ. एस.एस.छारी सहित चिकित्‍सक उपस्थित थे।