गणगौर विसर्जन के अवसर पर मास्क वितरण एवं जागरूकता अभियान

अशोकनगर- अशोकनगर जिले में कोविड-19 कोरोना महामारी की रोकथाम एवं जागरूकता की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इस महामारी में म.प्र. जन अभियान परिषद् अशोकनगर के माध्यम से कोरोना वालेंटियर द्वारा नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए निरंतर सहयोग कर जागरूक करने की दिशा में अग्रसर हो रहे है। म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा गणगौर विसर्जन के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठन नवांकुर संस्थाओं एवं सी.एम.सी.एलडी.पी. के छात्र/छात्राओं के साथ-साथ मै कोरोना वालेंटियर्स भी इस महामारी की रोकथाम में सहरानीय प्रयास कर रहे हैं। इसी कडी में मैं कोरोना वालेंटियर्स कु. आरती प्रजापति द्वारा वार्ड क्रमांक 14 के बच्चों को मास्क वितरण के साथ जागरूक करते हुए बताया है कि अपने हाथों को बार-बार सेनेटाईज करें या साबुन से साफ करे। घर से जब भी बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकले। इसके साथ ही किसी भी दुकान अथवा कोई भी सामग्री खरीदने जायें तो मास्क पहनने के साथ-साथ दो गज की दूरी बनाकर सामग्री क्रय करे। सी.एम.सी.एल.डी.पी. की परार्मशदाता श्रीमति मंजू बापट द्वारा तीव्र गति से फैल रही महामारी के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा की यह महामारी से अपने आप को बचाना है तो मास्क जरूर लगाना है इसके साथ ही हाथों को बार-बार सेनेटाईज अथवा साबुन से हाथ साफ करना अनिवार्य है।