अशोकनगर- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 5 अप्रैल 2021 को अशोकनगर जिले की तहसील मुंगावली आयेगें । मुख्यमंत्री राजघाट जलप्रदाय योजना लागत 1942.90 करोड की राशि का शिलान्यास कर जिले को सौगात देंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर द्वारा मुंगावली आगमन, 2:31 बजे से 2:40 बजे तक हेलीपेड स्थल पर गणमान्य व्यक्तियों से भेट, 2:41 बजे सभा स्थल पर आगमन, 2:42 से 2:50 तक कन्या पूजन, 2:51 बजे से 2:55 बजे तक निर्माण कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण, 2:56 बजे मंच पर आगमन, 2:56 बजे से 3:00 बजे तक अतिथियों का स्वागत 3:01 बजे से 3:15 बजे तक हितलाभ का वितरण, 3:15 बजे से अतिथियों का उद्बोधन प्रांरभ, अतिथियों के उद्बोधन के तुरंत पश्चात मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन होगा। तत्पश्चात आभार प्रदर्शन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम