अशोकनगर- जिले में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री अभय वर्मा की अध्यक्षता में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2021 तक कोरोना कर्फ्यू लगाये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। शासन से अनुमोदन होने के पश्चात जिले में 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2021 तक कोरोना कर्फ्यू कुछ प्रतिबंध के साथ लगाया जायेगा। इस हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। बैठक में बताया गया कि आमजन द्वारा मास्क न पहनने, अनावश्यक रूप से घूमने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर खुली जेल में रखा जा रहा है। बैठक में गूगल मीट के माध्यम से जुड़े अशोक नगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्ध कराये जाने की बात कही। कलेक्टर श्री अभय वर्मा द्वारा बताया गया है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों की आवश्यकता को देखते हुए मंडी चालू रखी जाएगी। बैठक में बताया गया कि गेहूं के लिए नवीन मंडी चालू रहेगी। अन्य फसलों की खरीदी के लिए पुरानी अनाज मंडी में रहेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव,पूर्व विधायक श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी,श्री गजराम सिंह यादव सहित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
जिला क्राइसिस मैनेज मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न