जिला कलेक्टर के आदेश पर भारी पड़ा मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का बयान, मन्नत पूरी करने पंचमी पर जा सकते है श्रद्धालु, ट्रैक्टर राजसात करने की कार्रवाई नहीं होगी यह मात्र अफवाह


अशोकनगर।
जिला कलेक्टर के आदेश पर मंत्री का बयान भारी पड़ता नजर आ रहा है। जहां एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा रंग पंचमी पर लगने वाले करीला मेले को स्थगित कर दिया गया है साथ ही मां जानकी के दर्शन के लिए प्रशासन द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था की गई है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने एक बेतुका बयान देकर जिला प्रशासन के आदेश पर पानी फेरने का काम किया है। बुधवार को आए राज्य मंत्री के बयान बाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो प्रशासन की मुश्किलें बढ़ाने वाला हैं। जैसे तैसे प्रशासन द्वारा रंग पंचमी पर करीला पहुंचने से श्रद्धालुओं को रोकने के कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन राज्य मंत्री ने अपने बयान में कहा है कि श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी करने श्रद्धा पूर्वक करीला दर्शन करने जा सकते हैं और जो ट्रैक्टर राजसात करने की बात सामने आई थी वह मात्र अफवाह है ऐसी कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी बल्कि प्रशासन को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए सोशल डिस्टेंस और भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के प्रयास किए जाने चाहिए जिससे मंदिर प्रांगण सहित आसपास भीड़ जमा न हो सके। अपने बयान में राज्य मंत्री श्री यादव ने कहा कि वैसे तो हर वर्ष लाखों की संख्या में भीड़ आती थी लेकिन इस बार कोरोना के चलते भीड़ कम रहेगी और अगर किसी की भावना जुड़ी हुई है, मान्यता, बोलमा पूरी करना है तो कोई भी व्यक्ति श्रद्धा पूर्वक आ जा सकता है। ऐसी कोई कार्रवाई नहीं होगी कि ट्रैक्टर राजसात हो या किसी पंचायत सेक्रेटरी या सरकारी कर्मचारी पर कोई कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि मैंने कलेक्टर एसडीएम और एसपी को भी बोला है कि ऐसी व्यवस्था बनाकर रखें कि वहां पर भीड़ इकट्ठी ना हो। श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक दर्शन करने जाएं और तत्काल वापस लौटे वहां पर भीड़ जमा ना होने दी जाए और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए।