कोरोना गाईड लाईन का जिले में प्रभावी ढंग से कराये पालन- प्रमुख सचिव कोरोना से बचाव हेतु मास्‍क लगाने चलाएं अभियान जिले में कोविड 19 की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

अशोकनगर- शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाईड लाईन का जिले में प्रभावी ढंग से पालन कराये जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर मास्‍क लगाने की समझाईस दी जाए। निर्देशों का पालन न करने वाले लोगों पर सख्‍त कार्यवाही की जाए। इस आशय के निर्देश प्रमुख सचिव संस्‍कृति,पर्यटन एवं जनसंपर्क विभाग तथा कोविड 19 जिला प्रभारी श्री शिवशेखर शुक्‍ला ने शनिवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कोविड 19 की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में प्रमुख सचिव श्री शुक्‍ला ने निर्देश दिए कि जिलें में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये जन-जागरूकता लाई जाये। इसके लिये जनप्रतिनिधियों,धर्मगुरूओं सहित विभिन्‍न संगठनों को जोड़कर जन-जागरूकता लाई जाये। उन्‍होंने कहा कि लोगों का जीवन बचाना हम सबकी जिम्‍मेदारी है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए अलर्ट होकर कार्य करें। होम आइसोलेशन की सतत मॉनीटरिंग कर होम क्‍वारंटाईन मरीजों से चर्चा की जाये। उन्‍होंने निर्देश दिए कि मास्‍क न लगाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही सख्‍ती से की जाए। साथ ही खुली जेल शीघ्र प्रारंभ कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्‍होंने दुकानों के सामनें गोले बनवाये जाने तथा सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन कराये जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने बाजारों में अनावश्यक रूप से किसी भी हालत में भीड़ इकट्ठी न हो, इस पर भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है। बैठक में कलेक्‍टर श्री अभय वर्मा ने बताया कि जिले में कोविड 19 के अभी तक 71989 टेस्‍ट करायें गए। प्राप्‍त रिपोर्ट के अनुसार 1203 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है। जिसमें से 1150 मरीज स्‍वस्‍थ्‍य हुए तथा 17 मरीजों की मृत्‍यु हुई। जिले में कोविड 19 हेतु उपलब्‍ध संस्‍थागत स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के अंतर्गत 40 बिस्‍तरीय कोविड हेल्‍थ सेंटर आईसोलेशन बेड ऑक्‍सीजन रहित तथा 30 बिस्‍तरीय ऑक्‍सीजन बेड,आईसीयू बेड 10 बिस्‍तरीय,वेंटीलेटर 03 उपलब्‍ध है। उन्‍होंने बताया कि जिले में कुल 06 फीवर क्‍लीनिक संचालित है। उन्‍होंने बताया कि जिला जेल में बाहर से आने वाले नये कैदियों की कोरोना जांच कराई जाती है।

कोरोना पॉजीटिव कैदी मिलने पर उन्‍हें पृथक कक्ष में रखा जाता है। बैठक में कोरोना वैक्‍सीनेशन की उपलब्‍धता,अस्पतालों के बेड, ऑक्सीजन बेड, सेम्पल, टेस्टिंग, कोरोना का टीकाकरण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बैठक में आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्‍तार से जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया,सीईओ जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव,मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. हिमांशु शर्मा,सिविल सर्जन डॉ. एस.एस.छारी,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.जे.एस.त्रिवेदिया,समस्‍त एसडीएम,सीईओ जनपद पंचायत,सीएमओ नगरपालिका सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।