मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 1891 उद्यमों का प्रदेशव्यापी शुभारंभ किया जिला स्‍तर पर उद्योग स्‍थापना हेतु प्रस्‍तावित 03 उद्योगों का भूमिपूजन हुआ

अशोकनगर- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम मिंटो हॉल भोपाल से प्रदेशव्यापी शुभारंभ किया गया। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला व्‍यापार एवं उद्योग अशोकनगर परिसर में किया गया। कार्यक्रम में जिले से चयनित उद्योग स्‍थापना हेतु प्रस्‍तावित 03 उद्योगों का भूमिपूजन किया गया। औद्योगिक क्षेत्र पलकाटोरी की 30 इकाईयों में भावी उद्यमियों द्वारा 20 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश प्रस्‍तावित है। जिससें 440 व्‍यक्तियों को रोजगार उपलब्‍ध हो सकेगा।

कार्यक्रम में अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह ने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था को सृदृढ़ करने के लिए लघु,मध्‍यम एवं वृहद उद्योगों की जिले को आवश्‍यकता है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री द्वारा उद्योगों को बढावा देने के लिए अनेकों प्रयास किये जा रहे है। जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मुख्‍य धारा में जोडा जा सकेगा।
इस अवसर पर डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री यू.सी.मेहरा ने कहा कि केन्‍द्र एवं राज्‍य शासन द्वारा उद्योगों के विकास के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। उद्योगों को बढावा देने के लिए एक जिला एक उत्‍पाद पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र श्री सतेन्‍द्र लोधा द्वारा औद्योगित इकाईयों को शासन द्वारा उपलब्‍ध कराई जाने वाली वित्‍तीय सहायता की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उद्यम रजिस्‍ट्रेशन के महत्‍व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष श्री अशोक जैन,सचिव श्री रोशन कोहली,महाप्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र श्री प्रकाश कुमार इंदौरी,चंदेरी से हथकरघा मास्‍टर वीवर्स उपस्थित थे।