जिले में 101 टीकाकरण केन्‍द्रों पर कोरोना टीकाकरण की सुविधा प्रथम आओ प्रथम पाओ की तर्ज कराएं टीकाकरण

अशोकनगर- जिले में 101 टीकाकरण केन्‍द्रों पर कोरोना वैक्‍सीनेशन की सुविधा दी जा रही है। कोरोना टीकाकरण के लिए प्रथम आओ प्रथम पाओ की तर्ज पर टीकाकरण केन्‍द्र पहुंचकर अपना पंजीयन कराकर टीका लगवाएं। उक्‍ताशय की अपील करते हुए कलेक्‍टर श्री अभय वर्मा ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों में कोरोना टीकाकरण के लिए काफी उत्‍साह है। कोरोना टीकाकरण सभी धर्म, जाति के लोगों को लगाया जा रहा है। जिला शांति समिति तथा जिला स्‍तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठकों में सभी धर्मगु‍रूओं ने भी कोरोना वैक्‍सीनेशन के कार्य में सहयोग दिए जाने हेतु आश्‍वस्‍त किया गया है। टीकाकरण केन्‍द्रों पर पहले पहुंचकर टीकाकरण अवश्‍य कराएं। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। जिले में अभी तक 30 हजार लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। जिला अशोकनगर को कोविड वैक्सीन 4040 डोज प्राप्त हुए हैं। सोमवार 5 अप्रैल 2021 को 101 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 की वैक्‍सीन लगाई जाएगी । जिला चिकित्सालय को 200, सिविल हॉस्पिटल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 तथा प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र को 50 का लक्ष्‍य दिया गया है। इस प्रकार पूरे जिले में 101 केंद्रों पर टीकाकरण कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा ।जिले को इस बार को-वैक्सीन प्राप्त हुई है, इस कारण दूसरा डोज नहीं लगाया जाएगा ।