अशोकनगर- अशोकनगर जिले में अब तक कोविड-19 के 1295 प्रकरण हैं। कोविड 19 से होने वाली मृत्यु 17 हैं। जिले में अब कोविड-19 के 100 एक्टिव केस हैं। अशोकनगर में 96 तथा अन्य जिलों में 04 मरीज भर्ती हैं। अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1178 है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 75231 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। लिए गये सैम्पलों में से कुल 74802 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कुल 1295 पॉजिटिव, 73213 निगेटिव, 201 रिजेक्ट तथा 93 रिपीट पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। गुरूवार को 650 सेम्पल जांच हेतु लिये है। आज दिनांक को 560 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्राप्त रिपोर्ट में 25 सेम्पलों की रिपोर्ट पॉजीटिव तथा 534 सेम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव तथा 01 सेम्पल की रिपोर्ट रिपीट पॉजीटिव प्राप्त हुई।
कोरोना हेल्थ बुलेटिन 08 अप्रैल