निर्माण कार्यो की विभागीय समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

 अशोकनगर- कलेक्‍टर श्री अभय वर्मा की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टर कान्‍फ्रेंस कक्ष में निर्माण कार्यो की विभागीय समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में लोक निर्माण, पीआईयू, जल संसाधन, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी, आरईएस, विद्युत, लोअर परियोजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देशित किया कि जिले में चल रहे निर्माण कार्य समय पर पूर्ण किये जाए। साथ ही निर्माण कार्यो की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान दिया जाए। उन्‍होंने विभागवार निर्माण कार्यो की विस्‍तार से समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए।