कोविड वैक्सीकन पूर्ण रूप से सुरक्षित है-सांसद
अशोकनगर- कोविड वैक्सी1न टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। इसका टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं प्रतिरोधात्मपक है। यह बात गुरूवार को क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कोविड वैक्सीरन टीकाकरण संबंधी बैठक में कही। बैठक में सांसद ने कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीिन टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए सभी का सहयोग आवश्येक है। जिसमें इस अभियान के तहत चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण कराया जा सके। लोग जागरूक हो और किसी भी अफवाहों पर ध्याेन न दें और न ही किसी भी प्रकार के भ्रम न रहे।जिले की तीन स्वास्य्और संस्थाभओं में होगा कोविड वैक्सी न टीकाकरण बैठक में कलेक्टीर श्री अभय वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 16 जनवरी 2021 को जिले की तीन स्वाेस्य्था संस्थाेओं जिला चिकित्सावलय अशोकनगर, सामुदायिक स्वा2स्य् ज केन्द्र् चंदेरी तथा सामुदायिक स्वाास्य्त् केन्द्र शाढौरा में कोविड वैक्सीयन टीकाकरण किया जायेगा। तीनों संस्थाचओं के लिए अलग अलग तीन टीमें रहेगी। जो एक दिवस में 100 हेल्थग वर्करों का टीकाकरण करेगी। तीनों संस्थाटओं के लिए जोनल अधिकारी नियुक्तट किये गये है। प्रत्येरक टीम में पांच वैक्सी नेशन अधिकारी रहेगें। एक टीकाकरण सत्र के लिए पांच कर्मचारियों की टीम होगी।जिले में कोविन एप के अनुसार 14 टीमें रहेगी।धर्मगुरूओं एवं जनप्रतिनिधियों से कोविड टीकाकरण में सहयोग हेतु अपील कीबैठक में जिले के समस्त धर्मगुरूओं एवं जनप्रतिनिधियों से आव्हाेन किया गया कि कोरोना वैक्सीजन टीकाकरण के लिए सकारात्मपक वातावरण बनाये तथा अपने अपने स्तार लोगों को सुरक्षित कोरोना वैक्सीरन टीकाकरण के बारे में जागरूक कर अधिक से अधिक से प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंंने कहा कि प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीान का टीकाकरण हेल्थ वर्करों को लगाया जायेगा। इसके पश्चा त फ्रंट लाईन,कोरोना काल में सेवा भाव से कार्य करने वाले,50 वर्ष से अधिक उम्र तथा बीमारी से ग्रसित लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रे शन होगा। इसके बाद आगे की व्यीवस्थाल सुनिश्चित की जायेगी।इस अवसर पर जिला पंचायत प्रधान श्रीमति बाईसाहब यादव,अपर कलेक्टार डॉ.अनुज रोहतगी,सीईओ जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव,मुंगावली जनपद अध्यरक्ष श्री जगन्नावथ सिंह यादव,सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.डी.एस.फुंकवाल सहित विभिन्नज धर्मो के धर्मगुरू,जनप्रतिनिधि,अधिकारीगण एवं चिकित्सवक उपस्थित थे।