अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया


गुना-
 कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार जिले में चल रहे नशामुक्ति अभियान अंतर्गत अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण रखने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री बी. एस. चौहान के नेतृत्व में आज 15 जनवरी 2021 को आबकारी विभाग के सघन गश्‍त एवं सूचना के आधार पर ग्राम गादेर ए.बी.रोड पर एक मोटरसाइकिल बजाज प्‍लेटिना नंबर एमपी 08 व्‍ही-1027 पर दोनों ओर लटकी प्‍लास्टिक की केनों की विधिवत तलाशी लेने पर अवैध आसवित हाथ भट्टी मदिरा पाये जाने पर आरोपी मनोज पुत्र जमनालाल अहिरवार निवासी कुशमौदा वार्ड नं 19 के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर एस मीणा, श्री प्रेमनारायण नामदेव, आबकारी आरक्षक श्री राजेंद्र कुमार पांडे, श्री गोविन्‍द मीणा, श्रीमति टीना वर्मा, श्रीमति भावना दुबे शामिल रहे।