अशोकनगर- कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के इस महाअभियान के लिए मीडिया का सहयोग अत्याधिक महत्वपूर्ण है। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के लिए आमजन में जनजागरूकता होना जरूरी है। यह बात कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने शुक्रवार को कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण के संबंध आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। जिसमें इस अभियान के तहत चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण कराया जा सके। लोग जागरूक हो और किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहें। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी 2021 को जिले की तीन स्वास्थ्य संस्थाओं जिला चिकित्सालय अशोकनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदेरी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाढौरा में कोविड वैक्सीन टीकाकरण किया जायेगा। तीनों संस्थाओं के लिए अलग अलग तीन टीमें रहेगी। जो एक दिवस में 100 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण करेगी। तीनों संस्थाओं के लिए जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है। प्रत्येक टीम में पांच वैक्सीनेशन अधिकारी रहेगें। एक टीकाकरण सत्र के लिए पांच कर्मचारियों की टीम होगी। जिले के समस्त धर्मगुरूओं एवं जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया गया कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए सकारात्मक वातावरण बनाये तथा अपने अपने स्तर से लोगों को सुरक्षित कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के बारे में जागरूक करे।उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण सफाई कर्मियों, हेल्थ वर्करों को लगाया जायेगा। इसके पश्चात फ्रंट लाईन,कोरोना काल में सेवा भाव से कार्य करने वाले,50 वर्ष से अधिक उम्र तथा बीमारी से ग्रसित लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। इसके बाद आगे की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए जिले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई है। जिले में तीन स्थानों पर होने वाले कोरोना वैक्सीनेंशन कार्य के लिए दलों का गठन किया जाकर समुचित प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड पूर्ण रूप से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों,गर्भवती माताओं तथा दूध पिलाने वाली माताओं का टीकाकरण नही किया जायेगा। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.डी.एस.फुंकवाल ने बताया कि जिले में प्रथम फेज में 1724 हेल्थ केयर वर्कर को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। जिसमें जिला चिकित्सालय में 472,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाढौरा मे 625 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदेरी में 627 हेल्थ वर्कर शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम जिला टीकाकरण अधिकारी कार्यालय में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07543-220610 है। कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री नरेश सिंह रघुवंशी है, जिनका मो.नं.9993069515 है। कोविन एप प्रभारी जिला ऐडमिनट्रेटर श्री पंकज शर्मा है,जिनका मो.नं.7440411796 है। प्रथम डोज के 28 दिवस पश्चात् दूसरा डोज लगाया जाएगा। वैक्सीन की मात्रा 0.5 एमएल इंट्रामस्कुलर दाहिने हाथ में लगाया जाएगा। प्रत्येक लाभार्थी को अपनी फोटो पहचान आईडी एवं प्राप्त एसएमएस टीकाकरण सत्र पर लेकर आना होगा। इसके पश्चात् उसे सत्यापित कर कोविन एप में दर्ज कर हितग्राही को टीकाकृत किया जाएगा। इस दौरान लाभार्थी को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना अनिवार्य है। मीडिया कार्यशाला में एसडीएम अशोकनगर श्री रवि मालवीय, ,सहायक संचालक जनसंपर्क श्री एस.एम.सिद्धीकी तथा प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।