नगरपालिका के करों एवं फीस जमा करने हेतु वार्डवार शिविरों का आयोजन

अशोकनगर- मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी अशोकनगर श्री पी.के.सिंह ने बताया कि वित्‍तीय 2020-21 में नगरपालिका करों एवं फीस जमा करने हेतु आमजनों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वार्डवार शिविरों का आयोजन किया गया है। इन शिविरों में नागरिकगण पहुंचकर संपत्तिकर,जलकर एवं दुकान किराया जमा करा सकते है। ये शिविर वार्ड क्रमांक 01 में 18,19 एवं 20 जनवरी को दुबे हॉस्पिटल के पास,वार्ड क्रमांक 02 में 21,22 एवं 23 जनवरी को श्रीकृष्‍ण संस्‍थान के पीछे आंगनवाडी केन्‍द्र,वार्ड क्रमांक 03 में 25,26 एवं 27 जनवरी को डॉ.हरवीर सिंह के पास महात्‍मा बाडा रोड़,वार्ड क्रमांक 04 में 28,29 एवं 30 जनवरी को डॉ.जयमण्‍डल सिंह यादव वाली गली में लगाये जायेगें।