रोजगार के अवसर (प्लेसमेंट ड्राइव) में चयनित 30 युवाओं की गुजरात रवानगी
गुना- कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की पहल पर 22 दिसंबर 2020 को कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा रोजगार के अवसर (प्लेसमेंट ड्राइव) का आयोजन आई.टी.आई. गुना में किया गया था। जिसमें गुजरात की कंपनी सुजुकी मोटर्स प्रा.लि. द्वारा 54 बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया था। इनमें 30 चयनित युवाओं द्वारा नौकरी ज्वाईन करने की सहमति देने पर उन्हें गुना से लेने हेतु आज कंपनी द्वारा बस भेजकर कंपनी में ज्वाइन करने बुलाया गया। प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से चयनित आई.टी.आई. प्रशिक्षित उक्त युवाओं को 19,400 रूपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी द्वारा चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके पूर्व उन्होंने रोजगार हेतु चयनित युवाओं का उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि घर से बाहर रहने पर गुना का नाम रोशन करें। अपने कार्य और व्यवहार से सबका दिल जीतें ताकि सब कहें कि ''गुना के बच्चे-सबसे अच्छे''। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को परिवार के प्रति अपने दायित्वों को नही भूलने और अपने परिवार का सहारा बनने की समझाईश भी दी।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी गुना-बमौरी सुश्री अंकिता जैन, जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस.मीना, प्राचार्य आई.टी.आई. सहित चयनित युवा और उनके अभिभावक मौजूद रहे।