सफलता की कहानीपहली बार नौकरी के लिए घर से बाहर निकला मोहितमां बस तक छोड़ने आई छलके आंसूमोहित ने कहा मेरा वेतन माता-पिता को रहेगा समर्पित प्‍लेसमेंट ड्राइव में मोहित को मिली गुजरात में 19 हजार 400 रूपये प्रतिमाह की नौकरी

  गुना-  शहनाई गार्डन गुना के पास का इलेक्‍ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई उर्त्‍तीण 21 वर्षीय मोहित आज 15 जनवरी 2021 को गुजरात में नौकरी लगने पर जीवन में पहली बार घर से बाहर निकला है। उसकी मां श्रीमति शशि यादव अपने बडे़ पुत्र को आईटीआई परिसर में बस तक बैठाने आयी थी। मोहित को विदा करते उनकी आंखें छलक आयी थीं। श्रीमति शशि को एक तरफ बेटे को घर से बाहर भेजने की तकलीफ थी तो दूसरी तरफ मोहित का भविष्‍य और परिवार को संबल मिलने का आसरा। इस मौके पर मोहित ने बताया कि उसके पिता गुर्दे की बीमारी से पीडि़त हैं। इलाज में बहुत पैसा लगा और घर की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हो गई है। उसने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से उसके पिताजी का आयुष्‍मान कार्ड बन गया है। अब उसके पिताजी के इलाज में रूपये पैसे भी कहीं से उधार नही लेने पड़ रहे हैं। मां की सिलाई के काम से जैसे-तैसे घर चल रहा है। मोहित ने बताया कि उसकी मां बहुत कष्‍टों से सबको पाल रही है। वह अपना वेतन अपने माता-पिता को समर्पित करेगा। ताकि उन्‍हें और अधिक तकलीफ नहीं सहनी पडे। इसके साथ ही वह जिला प्रशासन के प्रयास को भावुकता के साथ धन्‍यवाद भी देना नही भूला। उल्‍लेखनीय है कि माह दिसंबर 2020 को आईटीआई परिसर गुना में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्‍लेसमेंट ड्राइव में सुजुकी मोटर्स कंपनी लिमिटेड गुजरात में मोहित का चयन हुआ है तथा कंपनी ने उसे 19,400 रूपये प्रतिमाह वेतन देने का आफर दिया है। जो आज आईटीआई परिसर गुना से सुजुकी मोटर्स कंपनी लिमिटेड गुजरात द्वारा भेजी गयी बस से नौकरी ज्‍वाईन करने गुजरात के लिए चयनित 29 बच्‍चों के साथ रवाना हुआ।