गुना- अधिवक्ताओें और पुलिस अधिकारियों के लिये न्यायमूर्ति एवं जिला न्यायालय गुना के पोर्टफोलियो जज श्री आनंद पाठक के निर्देशन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय गुना द्वारा दो माह से भी अधिक समय से विधिक जागरूकता वेबिनार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के समन्वयक अपर जिला जज श्री हर्षसिंह बहरावत द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि इस वेबिनार में अगला प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 जनवरी 2021 को सुबह 11.00 बजे ग्वालियर हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एवं जिला न्यायालय गुना के पोर्टफोलियो जज श्री आनंद पाठक, मुख्य सचिव विधि विभाग म0प्र0 शासन श्री सतेन्द्र सिंह व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, साइबर श्री ए0साईं0 मनोहर एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा की ऑनलाईन (वर्चुअल) उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा। जिसमें देश के प्रसिद्ध साईबर विशेषज्ञ श्री रक्षित टंडन द्वारा ''साईबर क्राईम्स, इससे संबंधित चुनौतियां, डिजीटल फुटप्रिंट्स, अन्वेषण में ओपन सोर्स की महत्वता, मेटाडेटा एवं फॉरेंसिक प्रक्रिया, डेटा भंग एवं इसका प्रभाव आदि’’ विषय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वेबिनार का प्रसारण यूट्यूव पर लाईव किया जायेगा। जिसकी लिंक सोशल मीडिया व वॉट्सअप के माध्यम से शेयर की जायेगी।
साइबर क्राइम्स और इससे संबंधित चुनौतियों के संबंध में वेबिनार 17 जनवरी को उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री आनंद पाठक, मुख्य सचिव विधि विभाग श्री सतेन्द्र सिंह एवं अति.पुलिस महानिदेशक साइबर श्री ए0साईं0 मनोहर करेंगे सहभागिता