गुना- कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्त्म के निर्देशानुसार जिले के बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार के अवसर (प्लेसमेंट ड्राईव) का आयोजन नवोदय विद्यालय बजरंगगढ में किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा विभिन्न पदः- ट्रेनी , कस्टूमर केयर,एक्ज़्यूकेटिव रिलेसनशिप -एक्ज्यूकेटिव, सुरक्षागार्ड आदि की भर्ती के अवसर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर (प्लेसमेंट ड्राईव) के माध्यम से प्रदाय किये जाएंगें। मेले में सम्मिलित होने हेतु ऑन आवेदन के लिये गूगल फॉर्म लिंक https://forms.gle/HVDt4yjqwJ1C9jrA8 पर भी आवेदन कर सकतें है।इस आशय की जानकारी में जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस.मीना ने बताया कि जिले के ऐसे बेरोजगार आवेदक जो कक्षा 10वीं/12वीं/स्नातक (किसी भी विषय में)/आईटीआई उत्तीर्ण है तथा जिनकी आयु 18 से 30 बर्ष के बीच है और मध्यप्रदेश एवं अन्य प्रदेशों में कार्य करने के इच्छुक है। ऐसे बेरोजगार आवेदक 16 जनवरी 2021 को प्रात: 10 बजे नवोदय विद्यालय बजरंगगढ़ में उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते है।
रोजगार के अवसर प्लेसमेंट ड्राइव 16 को नवोदय विद्यालय बजरंगगढ में