स्कूल संचालक के घर में लाखों की चोरी

जबलपुर में स्कूल संचालक के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर और नकदी चुरा ली।         जबलपुर- विजय नगर स्थित जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन 60 स्कूल के संचालक है। स्कूल के पीछे ही उनका मकान है। तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह जॉय स्कूल परिसर में अपनी पत्नी के साथ रहते है। वहीं बेटा बहु घर में रहते है। संचालक अखिलेश मेबन 23 दिसंबर की शाम लगभग 4.30 बजे बहू गोरखपुर मार्केट गई थी। जहां से वह 6.30 बजे घर पहुंची, तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। इसकी सूचना बहू ने दी। जिसके बाद वह सभी घर पहुंचे और देखा, तो अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखी 40 हजार रुपये नकद और हीरे, सोने चांदी के जेवर गायब थे। चोरी गए जेवरों की कीमत लाखों रुपये है, डेढ़ घंटे में चोरों ने धावा बोलकर सामान चोरी कर लिया है। जेवर, नकदी चुराने वाले चोर सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी ले गए है। ताकि आरोपितों की पहचान नहीं हो सके। इसके बाद पुलिस ने उनके घर के आसपास रहने वालों के घर से फुटेज जुटाना शुरू कर दिया है। वहीं चौराहों पर लगे कैमरे भी खंगाले जा रहे है। शहर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातें सूने मकानों में ही ज्यादा चोरी हो रही है। चोरी करने का गिरोह लगातार सक्रिय है, जो मकानों की रैकी कर मौका मिलते ही चोरी कर लेता है।  विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले जॉय स्कूल संचालक के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर और नकदी चुरा ली। पुलिस ने मामला कायम कर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच की जा रही है।