दिखाई प्रतिभा- उदय शांति बालगृह के बच्चों ने मनाया क्रिसमस का त्योहार

उदय शांति बालगृह (बालक) के संचालक प्रभाकर द्विवेदी के उपस्थिति में जिला बाल संरक्षण अधिकारी हरीश अब्दुल्ला ने क्रिसमस का त्योहार मनाया।

बिलासपुर- जिला मुख्यालय बलरामपुर में ग्राम विकास समिति द्वारा संचालित उदय शांति बालगृह (बालक) में जिला बाल संरक्षण अधिकारी हरीश अब्दुल्ला एवं सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बसंत कुजुर व संस्था के संचालक प्रभाकर द्विवेदी के उपस्थिति में क्रिसमस त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिन्हें पुरस्कृत भी किया गया। बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा पर हम लोगों का विशेष ध्यान रहता है। क्रिसमस पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर बच्चों में भी उत्साह देखा गया। उन्होंने आयोजन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान अंकित गुप्ता, सुनील राम, सूरज मंडल, अनुज गुप्ता, प्रभु यादव उपस्थित थे। बताते चलें कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से क्रिसमस का त्योहार ज्यादा धूम-धाम से नहीं मनाया गया है। लोगों ने घरों में रहकर ही आनलाइन प्रेयर में भाग लिया और क्रिसमस का जश्न पारिवारिक लोगों के साथ ही मनाया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए चर्च में भी सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश दिया गया था। इस दौरान बसंत कुजूर के द्वारा भी बच्चों को गिफ्ट प्रदान किया गया। इस दौरान बसंत कुजूर ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था के द्वारा बच्चों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। बच्चों में जिस प्रकार की प्रतिभा दिख रही है। वह निश्चित रूप से संस्था के मेहनत को प्रदर्शित करता है। संस्था के प्रमुख प्रभाकर द्विवेदी ने बताया कि हम सब का प्रयास रहता है कि बेहतर से बेहतर कार्य बच्चों के लिए कर सके।