एनसीबी के दो सिपाही, ड्राइवर गिरफ्तार, आंटी केस में फंसाने की धमकी देकर जिम ट्रेनर से तीन लाख मांगे

 

सिपाही अरुणेंद्र मिश्रा और अनुज कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इंदौर- विजय नगर थाना पुलिस ने गुरुवार रात चंद्रलोक कॉलोनी निवासी आफरीन उर्फ तरन्नाुम को ड्रग्स सप्लाय के आरोप में गिरफ्तार किया था। मूलत: भोपाल की रहने वाली आफीन आंटी के बेटे यश जैन की दोस्त है। वह तंग कपड़ों में शराब पीकर पब व बार में झूमती रहती थी। डांस फ्लोर पर डांस कर रहे युवाओं से टकरा जाती और उनसे दोस्ती कर ड्रग्स की लत लगा देती थी। यश से मुलाकात करवा कर उन्हें डोज देती थी। उसकी निशानदेही पर एसआइटी ने अंकित किशोर राम निवासी संविद नगर को गिरफ्तार किया। अंकित भंवरकुआं स्थित एक पब में नौकरी करता था। नौकरी छोड़कर यश गिरोह से जुड़ गया और पार्टियां आयोजित कर कोकीन, एमडीएमए, एलएसडी सप्लाय करने लगा। आफीन ने ड्रग्स पीने वाली साजिया, दीक्षा, दीपिका, बोंची, बोनी, अमन राठौर, कार्तिक, अनंत, गोल्डी, उत्पल, मनी, विक्की, खुश्मित, रोहन, यश भाटिया सहित कईं लोगों के नाम बताए हैं। शहर में ड्रग स्कैंडल उजागर होने के बाद पुलिस ने ड्रग सप्लायरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी का फायदा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सिपाहियों ने उठाया। दो सिपाहियों ने एक निजी ड्राइवर की मदद से जिम ट्रेनर मोहम्मद साद पुत्र लियाकत खान को ड्रग स्कैंडल में फंसी आंटी उर्फ प्रीति जैन उर्फ काजल उर्फ सपना मामले में फंसाने की धमकी देकर तीन लाख रुपये की मांग की। मोहम्मद साद ने सिपाहियों को रकम देने से मना कर दिया तो वे एक निजी ड्राइवर अजय गरोठिया की मदद से साद को उठा कर एनसीबी कार्यालय तक भी ले गए। मामला विजय नगर पुलिस तक पहुंचा और चालक अजय सहित सिपाही अरुणेंद्र मिश्रा और अनुज कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों पर अड़ीबाजी और ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया। मालूम हो कि ड्रग स्कैंडल मामले में आंटी अभी जिला जेल में बंद है। वहीं पुलिस बॉयफ्रेंड राजीव कटारिया और प्रदीप बेनीवाल की तलाश में जुटी है। बेनीवाल एक बहुमंजिला इमारत में प्रॉपर्टी व एलआइसी की आड़ में तस्करी करता था। आंटी से उसका गहरा याराना था। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही वह गायब हो गया है।पुलिस को आंटी के आधा दर्जन बॉयफ्रेंड की जानकारी हाथ लगी है। कुछ ऐसे है तो उसके साथ रिसॉर्ट, पब, बार, गोवा, पुणे, दिल्ली, मुंबई में पार्टियां मनाते थे। उसमें पहला नाम प्रदीप बेनीवाल और राजीव का ही है। दोनों ही इंदौर से गायब हो गए हैं।