लम्हेटा रोड के पास निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर महिला की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं जबलपुर-
शास्त्री नगर निवासी सिया बाई 55 मजदूरी करती थी। मंगलवार सुबह 8 बजे सिया बाइ घर से मजदूरी के रुपये लेने के लिए गई थी। वहीं अपने स्वजन को यह भी कहा था कि यदि रुपये नहीं मिले, तो वह वहीं से मजदूरी करने चली जाएगी। लेकिन वह वापस नहीं आई। रात तक जब सिया बाई घर नहीं पहुंची, तो उसकी बेटी ने तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार को सिया बाई का शव आदित्य तिवारी के निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर मिला था। सिया बाई के शरीर में चोट के निशान थे। सिया बाई के साथ जो व्यक्ति जाते हुए दिख रहा है, उसकी तलाश के लिए पुलिस अन्य मजदूरों से पूछताछ कर रही है। जिससे उसके बारे में पता चल सके, वहीं सिया बाई ने एक दिन पहले कहां काम किया था और और उसे किससे रुपये लेने थे इन सभी बातों के बारे में जानकारी ली जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। तिलवारा थाना क्षेत्र के लम्हेटा रोड के पास निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर महिला की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले है। पुलिस ने टीम बनाकर सीसीटीवी खंगालने शुरू किए। जिसमें महिला एक व्यक्ति के साथ जाते हुए दिख रही है। उस व्यक्ति के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है, जिसकी तलाश की जा रही है। व्यक्ति के मिलने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा। महिला की हत्या मामले में पुलिस की टीमें लगातार जांच कर रही है। कुछ अहम सुराग मिले है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।