युवक पर कार चढ़ाकर मार डाला, दो पक्षों में हुआ विवाद

सतना - 
सतना जिले के मैहर में दो पक्षों में हुआ इतना बढ़ा की एक आरोपित युवक पर दूसरे पक्ष के लोगों ने बोलेरो कार चढ़ा दी जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है। आज मैहर थाने के बाहर मृतक के परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाना घेर लिया। गुस्सा हमेशा से ही इंसान का दुश्मन रहा है लेकिन कभी कभी तो यह घातक भी हो जाता है। दो पक्षों में हुए विवाद में गुस्सा इतना सर चढ़कर बोला कि एक युवक की जान चली गई। मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर का हैरेलवे स्टेशन में बीती रात दो पक्षों के विवाद और बाद में बोलेरो चढ़ाकर हत्या करने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की शुरुआती जांच और परिवार जनों की मांग के बाद मैहर थाने में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 5 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें दो नामजद आरोपित है जबकि तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, पुलिस द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी अनुसार रेलवे स्टेशन मैहर में कल रात हुए दो पक्षों में दिब्बु चौधरी निवासी सराय मोहल्ला के खिलाफ मैहर में मामला दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज होने के बाद कृष्णा होटल के सामने दिब्बु चौधरी पर रात करीबन 11:30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी। घायल दिब्बु चौधरी को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों ने मैहर थाने आज विरोध प्रदर्शन किया और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की। इस पूरे मामले के बाद मैहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। विरोध में बड़ी संख्या में सराय मोहल्ले के लोग शामिल हैं