मारपीट के आरोपित गिरफ्तार, शिकायत करने अंबिकापुर कलेक्टोरेट पहुंचे बलवा

 नजूल जमीन को घेरने की कोशिश में नाकाम रहने पर आरोपित मोहल्ले के ही युवक से रखते थे रंजिश।

अंबिकापुर- नवागढ़ पावर हाउस के पास रहने वाले अजय सारथी ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है। 25 दिसंबर को शाम करीब साढ़े सात बजे आरोपित गोधन सारथी अपने मोबाइल से फोन करके पावर हाउस नवागढ के पास बुलाया। जब वह वहां पर गया तो गोधन के साथ राजा, सुरज रवि, भोकू, सेटा व अन्य लोग खडे थे, जो गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर डंडा, टांगी व हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे, जिससे सिर के पीछे से खून निकलने लगा। शहर से लगे नवागढ़ पावर हाउस के पास शुक्रवार की रात एक व्यक्ति की आधा दर्जन लोगों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी व धारदार टांगी से हमला कर दिया। घायल को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। मारपीट करने वाले आरोपित घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे। आरोपितों में एक के घर में आग लगाने की सूचना मिलने पर शनिवार को मौके पर पुलिस पहुंची और मोहल्ले के लोगों से पूछताछ के बाद आरोपितों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित कलेक्टोरेट शिकायत करने पहुंचे हैं। पुलिस इन्हें पकड़ कर थाने ले आई। आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने बलवा, मारपीट का मामला दर्ज किया है। मामला नजुल भूमि में कब्जे के लिए घर आवा करने की कोशिश से जुड़ा बताया जा रहा है इसे लेकर मारपीट में घायल के द्वारा आपत्ति की जा रही थी। आरोपितों ने उसकी गर्दन में रस्सी लपेटकर खींचने का प्रयास किए। विवाद होते देख संतोष रजक, शिव सारथी, अमृता सारथी सहित अन्य पहुंचे और उन्होंने बीच-बचाव किया। नवागढ़ में काफी संख्या में एकत्रित लोगों के द्वारा की जा रही मारपीट की सूचना पर कोतवाली टीआई भारद्वाज सिंह पुलिस की दो टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी आरोपित फरार हो गए। घायल अजय सारथी ने पुलिस को बताया कि उसने रोड के गड्ढे को भरवाकर बराबर कराया था, जिसके कारण गोधन व उसके साथी रंजीश रखते थे। आरोपित गोधन उक्त स्थल पर घेरा लगा कर कब्जा करने की नीयत रखता था। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 149, 294, 506, 323 का मामला दर्ज कर लिया है।