1. प्रदेश सरकार द्वारा *ओबीसी की जातिगत जनगणना कराये जाने हेतु जनगणना फार्म में ओबीसी कॉलम जोड़े जाने* का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजते हुए *ओबीसी महासभा(रजि.)* की मांग से अवगत कराया जाए ।
2. मंडल आयोग की अनुशंसाओ को पूर्णतः लागू कराने एवं ओबीसी के लिये संख्या के अनुपात में राज्य विधानसभाओ में सीटें ओर लोकसभा में 353 सीटे आरक्षित कराने हेतु प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाए ।
3. किसान विरोधी क़ानून को निरस्त कर,वर्तमान उपज मूल्य बढ़ाकर तीन गुना करते हुए स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू कराया जाए।
4. देशभर में भर्ती प्रक्रिया में 27%ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करते हुए,आरक्षण नियमो से छेड़खानी करने के लिए जिम्मेदार अधिकारीयो पर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
5. शासकीय विभागों के निजीकरण प्रकिया पर रोक लगाई जाए।
6. ओबीसी वर्ग के पिछड़े,अतिपिछड़े अधिकारी-कर्मचारी,अधिवक्ताओं, आमजनों के साथ सामान्य वर्ग के नेताओ,अधिकारियों द्वारा भेदभावपूर्ण मानसिकता के कारण शोषण,अन्याय, अत्याचार की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है जिस पर रोक हेतु क़ानून बनाया जाए ।
7. प्रदेश में बेरोजगार युवक-युवतियों के समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिये मासिक बेरोजगारी भत्ता, न्यूनतम आवेदन शुल्क, किराया भत्ता जैसी सुविधाओं के साथ "रोजगार गारंटी बिल"लागू किया जाए ।
कृपया उपरोक्त मांगो पर तत्काल कार्यवाही कर ओबीसी वर्ग को सँख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करे यही निवेदन है अन्यथा की स्थिति में ओबीसी महासभा(रजि.) देशभर में आंदोलन के लिये विवश होगी जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी,जिसमें ओबीसी महासभा के प्रदेश महामंत्री ओबीसी डॉ बृजेन्द्र सिंह यादव रिजोदा संरक्षक ओबीसी डॉ भगवत सिंह लोधी जिला अध्यक्ष ओबीसी रामबाबू लोधी जिला महामंत्री ओबीसी अशोक रजक , दयाराम जी कुशवाह जिला मंत्री ओबीसी उधम सिंह जी, शिवनारायण पटेल जी जिला प्रवक्ता ओबीसी डॉ विशाल राय जी तहसील अध्यक्ष युवा मोर्चा ओबीसी मनोज ओझा जी नगर अध्यक्ष ओबीसी रामस्वरूप शिवहरे जी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा ओबीसी प्रदीप दांगी जिला अध्यक्ष छात्र मोर्चा ओबीसी राकेश प्रजापति नगर सचिव ओबीसी राजू लोधी जिला प्रवक्ता छात्र मोर्चा ओबीसी धर्मेंद्र कुशवाहा ओबीसी आशीष यादव विधानसभा अध्यक्ष छात्र मोर्चा ओबीसी नीलम यादव नगर मंत्री ओबीसी रोहित पटेल जिला महामंत्री छात्र मोर्चा राजू लोधी एवं संजय यादव संतोष यादव बलराम सिंह लोधी दीपक यादव करण रजक राम कुमार यादव राजभान सिंह मुकेश सेन अमर सिंह जी राजेंद्र सिंह यादव रमेश राय जी हरिशंकर प्रजापति जी अंकित लोधी अमन श्री रामपाल जी श्री राजकुमार यादव जी प्रदीप कुशवाह राजू कुशवाहा सुशील कुशवाहा गोलू केवट टीकाराम करन भोलाराम जी महेंद्र सिंह गोलू केवट बलराम सिंह लोधी मुकेश सेन घनश्याम कुशवाहा कपिल पाल सुमित ओझा अभिषेक पप्पू जी प्रीतम सिंह ओझा जी शिवचरण ओझा जी अमर सिंह यादव जी आदि समस्त ओबीसी महासभा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Attachments area