प्रति
श्री मान मुख्य सुचना आयुक्त महोदय कार्यालय- मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग सूचना भवन, 35 बी, अरेरा हिल्स, भोपाल (म.प्र)
अपीलार्थी - महावीर सिंह राजपूत (पत्रकार) दैनिक चंदेरी हलचल समाचार-पत्र चंदेरी जिला अशोकनगर (म.प्र)
- विरुद्ध-
1. श्री मान लोक सूचना अधिकारी महोदय
कार्यालय- ग्राम पंचायत सिरसौद जनपद पंचायत चंदेरी जिला अशोकनगर (म.प्र)
2. श्री मान प्रथम अपीलीय अधिकारी महोदय
कार्यालय- मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चंदेरी जिला अशोकनगर (म.प्र)
विषय- दूसरी अपील अंतर्गत सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1) के संबंध में-
माननीय महोदय
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1) के संबंध में अपीलार्थी की दूसरी अपील माननीय महोदय के समक्ष सादर प्रस्तुत है।
यह की अपीलार्थी के द्वारा दिनांक 09/04/2019 को श्रीमान लोक सूचना अधिकारी महोदय कार्यालय- ग्राम पंचायत सिरसौद जनपद पंचायत चंदेरी जिला अशोकनगर (म.प्र) के समक्ष अपना आवेदन सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रस्तुत कर वांछित अभिलेखों की जानकारी चाही गई थी जिसकी पावती परिशिष्ट संग्लन है। और दिनांक 13/12/2019 को भी लोक सूचना अधिकारी को पत्राचारकर अवगत कराया गया उसके उपरांत भी अपीलार्थी को चाही गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।
यह कि श्रीमान लोक सूचना अधिकारी महोदय के द्वारा जानकारी प्रदाय न कराये जाने के कारणवंश अपीलार्थी के द्वारा श्रीमान प्रथम अपीलीय अधिकारी महोदय कार्यालय- मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चंदेरी जिला अशोकनगर (म.प्र) के समक्ष प्रथम अपील दिनांक 17/01/2020 को प्रस्तुत कर चाही गई जानकारी दिलवाये जाने का आग्रह किया गया और दिनांक 19/08/2020 को भी पत्राचारकर अवगत कराया गया उसके उपरांत भी अपीलार्थी को चाही गई जानकारी प्रदाय नहीं करवाई गई।
यह कि उपरोक्त कृत्य सूचना का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है।
अतः श्रीमान महोदय से निवेदन है कि अपीलार्थी के द्वारा चाही गई वांछित अभिलेखों की जानकारी प्रदाय कराये जाने एवं अधिनियम के नियम अनुसार समस्त हर्जे-खर्चे दिलाए जाने एवं दोषियों के विरुद्ध जुर्माना करने की कृपा करें यही मेरा विनम्र निवेदन है।
दिनांक-
संग्लन प्रति-
1. दिनांक 09 /04/2019 की प्रस्तुत आवेदन की छाया प्रति अपीलार्थी -
2. दिनांक 17/01/2020 को प्रथम अपील आवेदन की छाया प्रति महावीर सिंह राजपूत (पत्रकार)
दूसरी अपील आवेदन शुल्क 100 रुपए के पोस्टल आर्डर क्रमांक- दैनिक चंदेरी हलचल समाचार-पत्र चंदेरी जिला अशोकनगर (म.प्र)