गुना। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बमौरी क्षेत्र के लिए विकास के द्वार खोल दिए हैं। बमौरी में नलजल योजना सहित कई सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया जा चुका है। चुनाव बाद यह सभी काम शुरु हो जाएंगे। यह बात शुक्रवार को जनसंपर्क के दौरान सिसौदिया ने बमौरी क्षेत्र के ग्राम नयागांव, भटोदिया, गढ़ा, नाहरी, संजय ग्राम, गढ़ला, कुंदौला आदि गांव में कहीं। इस दौरान सिसौदिया का जनता ने स्वागत किया। इस दौरान सिसौदिया के साथ राष्ट्रपति के भाई रामस्वरुप भारती भी मौजूद रहे। सिसौदिया ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कई बार क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ के पास पहुंचा, लेकिन उन्होंने मेरी बात ही नहीं सुनीं। जबकि हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा से ही विकास की राह पर चलते आए हैं, और लोगों का दुख-दर्द समझते हैं। इसलिए उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए, जहां विकास भी होता है और लोगों के दुख दर्द को भी समझा जाता है। सिसौदिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार 15 माह चली। वहां पर केवल दो ही नेताओं की चलती थी, बांकि किसी की सुनवाई नहीं होती थी। जबकि 5 माह में हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से तालाब, पेयजल योजना सहित करोड़ों की योजनाएं मांगी उन्होंने हमेशा हमें सभी योजनाएं दीं। इस उपचुनाव में भाजपा और मुझे विजयी बनाईएं, क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी। जनसंपर्क के दौरान सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कमलनाथ सरकार 15 माह चली, लेकिन विकास कहीं भी नहीं हुआ: सिसौदिया पंचायत मंत्री ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणा सेे कहा