अशोकनगर: पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान की पोल खोल दी है श्री चौहान एक दुर्दांत अपराधी से अपनी हत्या को लेकर प्रोपेगेंडा रच रहे थे 
अशोकनगर- दरअसल मामला अशोकनगर जिले की विधानसभा चंदेरी का है चंदेरी विधानसभा के विधायक गोपाल सिंह चौहान अशोक नगर पुलिस पर आरोप लगाते रहे की जिले की पुलिस दुर्दांत अपराधी देवी सिंह बुंदेला को गिरफ्तार नहीं कर रही है और वह अपराधी उनकी हत्या करना चाहता है श्री चौहान ने पुलिस की छवि को बहुत खराब किया जिसमें उन्हें बार-बार प्रेस वार्ता के माध्यम से यह आरोप लगाए कि पुलिस अपराधियों से मिली हुई है पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है पुलिस अपराधी को खुला घूमने देना चाहती है और वह दुर्दांत अपराधी उनकी कभी भी हत्या कर सकता है अशोकनगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक गांव से इस आरोपी देवी सिंह बुंदेला को गिरफ्तार किया तथा पुलिस ने अपनी पूछताछ में पाया कि अपराधी की कोई भी मंशा विधायक की हत्या करने की नहीं रही है ना ही वह कोई ऐसा इरादा रखता है।


पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया की पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी देवी सिंह बुंदेला से इस बात को लेकर पूछताछ की गई कि वह चंदेरी विधायक की हत्या की साजिश रच रहा था जिस पर से उसने इन आरोपों को निराधार बताया जाहिर अशोकनगर पुलिस ने अंतर राज्य अपराधी देवी सिंह बुंदेला को गिरफ्तार तो किया है लेकिन  उसकी गिरफ्तारी को लेकर चंदेरी विधायक गोपाल सिंह की छवि एक प्रोपेगेंडा बाज के रूप में सामने है कि वे प्रोपेगेंडा रच कर अशोकनगर पुलिस को किस कदर बदनाम कर रहे थे तथा अपनी हत्या की साजिश को लेकर बार-बार अशोकनगर पुलिस पर अपराधी को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे थे।