भारत में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 6,73,165 हो गए हैं। इसमें से 244,814 ऐक्टिव केस हैं जबकि 4,09,083 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, अबतक कोरोना से कुल 19,268 मौतें हुई हैं। सरकार ने अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन भी जारी कर दी है। दुनियाभर में कोरोना से अबतक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले 2 लाख के पार हो चुके हैं।
भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 6,73,165 हो गए हैं। इसमें से 244,814 ऐक्टिव केस हैं जबकि 4,09,083 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 24,850 नए केस सामने आए हैं और 613 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने 2 अगस्त तक राज्यभर में संडे को टोटल लॉकडाउन घोषित कर दिया है।
दिल्ली: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने छतरपुर के राधा स्वामी व्यास में 10,000 बेड वाले सरदार पटेल कोविड-19 केयर सेंटर ऐंड हॉस्पिटल का दौरा किया।
दिल्ली: छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग व्यास में 10,000 बेड वाले सरदार पटेल कोविज-19 केयर सेंटर ऐंड हॉस्पिटल को संचालित के लिए नोडल एजेंसी ITBP है
कर्नाटक के हुबली में आज टोटल लॉकडाउन है।
पिछले हफ्ते रोज 2300 मरीज सामने आ रहे थे लेकिन अस्पताल में मरीजों की संख्या 6200 से घटकर 5300 हो गई। आज दिल्ली में 9900 कोरोना बेड फ्री हैंः अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में अब कम से कम लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत पड़ रही है। ज्यादातर लोग घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं।
दिल्ली में 139 CRPF जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जो अब संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अब तक 3 जवानों ने प्लाज्मा दान किया है, और भी जवान प्लाज्मा दान करने को तैयार है।
कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान कोरोना रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान कर रहे हैं। उनका कहना है, 'हमें गर्व है कि हम अन्य रोगियों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान कर रहे हैं। यह देश की सेवा करने का एक और तरीका है।
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से ब्राजील में 1,111 लोगों की मौत हुई है जबकि अमेरिका में 254 लोगों की मौत हो चुकी है।
दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1 करोड़ 13 लाख हो गए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक दुनिया भर में 5.33 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई: मूर्ति निर्माताओं का कहना है कि कोरोना ने उनके व्यवसाय को प्रभावित किया है और वे गणेश चतुर्थी से पहले पर्याप्त गणेश प्रतिमाएं नहीं बना पाए हैं।
ओडिशा में 13 दिनों से जारी रथ यात्रा कल पुरी में समाप्त हो गई। इस रथ यात्रा में केवल उन्हीं सेवादारों को रथ खींचने की अनुमति दी गई थी जिनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव थी।
भारत में अबतक कोरोना से कुल 18,655 मौतें हुई हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने जारी किए हैं।
भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 6,48,315 हो गए हैं। इसमें से 235,433 ऐक्टिव केस हैं जबकि 3,94,227 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।