शिवनारायण कुरोलिया
अशोकनगर। जिले की यादव बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र मुंगावली मैं इन दिनों उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर चल रहा है दोनों ही प्रमुख दलों के नेता कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में जाकर सतत् संपर्क किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या तकरीबन एक लाख 87 हजार के आसपास है।जातिगत आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो करीब 40 हजार के आसपास यादव समाज के वोटर हैं। तो करीब 22 हजार लोधी समाज के मतदाता भी विधानसभा क्षेत्र में है जो किसी भी चुनाव को पूरी तरीके से प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। उन्हीं के बाद बहुतायत में अनुसूचित जाति जनजाति के करीब 35 हजार, कटारिया 10हजार, राजपूत 10 हजार, गुर्जर 10 हजार, मुस्लिम 10 हजार, कुशवाहा 10 हजार, दांगी 9 हजार, जैन 5 हजार, ब्राह्मण 6 हजार, सोनी 4 हजार, अन्य तकरीबन 16 हजार मतदाता विधानसभा क्षेत्र में होना संभावित है। ऐसे में अधिकांश बार इस विधानसभा क्षेत्र से दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस ने यादव समाज से प्रत्याशियों को उतारा है कभी कभार राजनैतिक हवा का रुख देखते हुए दीगर समाजों के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा हो लेकिन दोनों ही प्रमुख दलों में से किसी एक दल ने यादव समाज पर अधिकांश बार भरोसा किया है वैसे तो पूरा ग्वालियर चंबल संभाग राजनैतिक तौर पर अक्सर सिंधिया राजघराने के इर्द-गिर्द घूमता रहा है। चाहे भाजपा हो अथवा कांग्रेस टिकट का निर्धारण महल से ही हुआ है ऐसे में पहली बार उपचुनाव में कांग्रेस के समर्थन में महल नहीं होगा यह इस क्षेत्र की जनता और मतदाताओं को पहली बार देखने को मिलेगा। वैसे तो सिंधिया सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने के चलते कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस में असमंजस की स्थिति बन गई थी लेकिन धीरे-धीरे वरिष्ठ नेतृत्व और प्रदेश संगठन द्वारा पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में नए सिरे से संगठन को खड़ा किया जा रहा है जिन लोगों ने सिंधिया के समर्थन में इस्तीफे दिए उन्होंने अब भाजपा ज्वाइन कर ली है लेकिन सिंधिया की वजह से जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पतन हो रहा था और वह पार्टी में उभर कर आगे नहीं आ पा रहे थे ऐसे नेताओं को अब पार्टी में खूब तवज्जो दी जाने लगी है इसी के चलते पिछले दिनों जिले से कांग्रेस के प्रदेश संगठन में दशरथ सिंह रघुवंशी का प्रदेश सचिव बनाया जाना, युवा कांग्रेस में गौरव त्रिपाठी का प्रवक्ता बनाया जाना किसान नेता और सरपंच से सीधे कांग्रेस संगठन के मुखिया के तौर पर काबिज हुए हरिसिंह रघुवंशी खास खेड़ा के विषय में जब लोगों को पता लगा कि सिंधिया समर्थकों के कांग्रेस छोड़ने के बाद जिला अध्यक्ष का पद खाली है तो उन्हें जिला अध्यक्ष के पद पर कमलनाथ ने ताजपोशी कर दी, उन्होंने भी आज संगठन को विस्तार देते हुए कई कार्यकारी अध्यक्ष और ब्लॉकों में भी गठन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगामी दो-चार दिनों में जिले में पहले से बेहतर सशक्त और काम करने वाला कांग्रेस का संगठन फिर से खड़ा हो जाएगा वही बात अगर भाजपा की, की जाए तो पूर्व से सशक्त संगठन और सत्ता में काबिज भाजपा में श्री सिंधिया एवं उनके समर्थकों के आने से भाजपा और अधिक मजबूत होगी लेकिन चुनाव के दौरान जनता किसको पसंद करती है यह आने वाला वक्त तय करेगा क्या दोबारा क्षेत्र की जनता उन्हीं प्रत्याशियों को चुनेगी जिन्हें पूर्व में चुना था और उन्होंने कतिपय कारणों के चलते पद से इस्तीफा दिया। हालांकि भाजपा ने प्रत्याशी तय कर दिए हैं लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी संगठन के गठन की प्रक्रिया ही चल रही है ऐसे में जो कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं भले ही उनके पास जातिगत समीकरण अनुकूल ना हो लेकिन दावेदारी जताने में पीछे नहीं रह रहे ऐसे में जब श्री सिंधिया और उनके समर्थक कांग्रेस छोड़ भाजपा में चले गए तब पूर्व में उनके समर्थक रहे कई लोग अभी भी कांग्रेस में हैं इसके अलावा बरसों से भाजपा में रहकर टिकट की उम्मीद लगाए बैठे कई कद्दावर, लोकप्रिय नेता, टिकट की शर्त पर कांग्रेस में आने को बेकरार हैं कुछ तो आ चुके कुछ अभी इंतजार कर रहे हैं।
ऐसे में पार्टी में बरसों से मेहनत कर रहे उन कार्यकर्ताओं के विषय में भी कांग्रेस को सोचना होगा जिन्होंने अपना अधिकांश समय पार्टी में रहकर ईमानदारी से पार्टी कार्य करने एवं पार्टी को मजबूत करने में गुजार दिया लेकिन कहीं ना कहीं पूर्व सांसद की चलती के कारण उन्हें पार्टी में तवज्जो नहीं दी जा रही थी और महत्वपूर्ण स्थानों पर बैठने से वंचित रह गए ऐसे में वह अब खुलकर पार्टी टिकट के लिए अपनी सशक्त दावेदारी जता रहे हैं उन्हीं में से एक मुंगावली विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही श्रीमती दीपा लोधी वर्षों से पार्टी की सेवा करती आ रही दीपा लोधी ने छात्र जीवन से ही कांग्रेस के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के माध्यम से 15 वर्ष पूर्व सन 2005 में गुना जिले से कॉलेज की पढ़ाई के दौरान राजनीति की शुरुआत की कांग्रेस के छात्र संगठन में रहते हुए कई पदों पर काम किया चुनाव के दौरान भी कुशलतापूर्वक पार्टी के लिए काम करते हुए पार्टी के पक्ष में भरपूर मतदान कराया आज प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव होने के चलते अपनी मुंगावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए दावेदारी जता रही हैं। 37 वर्षीय युवा स्नातकोत्तर की पढ़ाई खत्म कर सक्रिय राजनीति में रहकर मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए काम करती रही है चूंकि मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरी टंकी जिसे ओर नदी कहते हैं वहां जन्म हुआ पिता रेलवे में सर्विस करते थे तो गुना निवास रहा पढ़ाई गुना में की लेकिन राजनैतिक कर्म क्षेत्र मुंगावली को बनाया शादी के बाद विदिशा जिले के बासौदा में परिवार रहता है लेकिन क्षेत्र के लोगों में लोकप्रिय और क्षेत्र से लगाव होने के चलते अक्सर मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी में रहकर जनसेवा के कार्य कर रही हैं ऐसे में जब लोगों के बीच उनके चुनाव लड़ने की मांग उठी तो उन्होंने गंभीरता से विचार करते हुए अपनी उपचुनाव में कांग्रेस टिकट के लिए सशक्त दावेदारी हाईकमान सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समक्ष प्रस्तुत की अब यह पार्टी को तय करना है कि अभी तक लोधी समाज से कांग्रेस पार्टी द्वारा किसी को टिकट नहीं दिया गया ऐसे में अगर पार्टी दीपा लोधी को टिकट देती है तो समाज का झुकाव पार्टी की तरफ होना निश्चित है क्योंकि भाजपा में तो प्रत्याशी तय हो चुका है और वहां क्षेत्र में यादव बहुलता के चलते बृजेंद्र यादव का चुनाव लड़ना तय है जिनका प्रचार-प्रसार भी क्षेत्र में जमकर चल रहा है ऐसे में चुनाव में ताकत से मुकाबला करने के लिए भाजपा के समान ही ताकतवर प्रत्याशी के रूप में ऐसी समाज के व्यक्ति को मैदान में उतारना होगा जिसकी वहां मतदाता के रूप में सामाजिक पूंजी हो, मिलनसार, ईमानदार और व्यवहारिक हो युवा हो जो प्रतिद्वंदी दल का डटकर मुकाबला कर सके। अब यह कांग्रेस पार्टी को तय करना है कि वह विरोधी दल के प्रत्याशी के कद का कोई दमदार प्रत्याशी मैदान में उतारती है जिससे मुकाबला बराबर का हो अथवा प्रतिद्वंदी को अपनी भूल का लाभ उठाने हल्का प्रत्याशी उतारकर विरोधी दल को वाक ओवर दे सकती है।