इसी का परिणाम है कि राज्य सभा में जाने के बाद पहली बार दिग्गी राजा जिंदाबाद के नारे शहर में गूंजते हुए नजर आए इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस के नेता इदरीश खां पठान एडवोकेट ,नारायण दास लालमणी , डॉ नरेश नामदेव , विवेक कांत भार्गव , विजय प्रताप सिंह चौहान मनु राजा, महावीर चौधरी,नजीर मोहम्मद, शाकिर मोहम्मद, अनिल कोली ,मुजीब खां पठान, अनीस उल्ला खान , सहित कांग्रेस के नौजवान कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
ReplyForward |