पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दर्ज एफआईआर के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा


चंदेरी - पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं पर भाजपा द्वारा बदले की भावना से झूठी आपराधिक कार्रवाई करने के विरुद्ध ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी तहसील चंदेरी के माध्यम से राज्यपाल महोदय को सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर जो बदले की भावना से आपराधिक प्रकरण भोपाल में दर्ज किए गए हैं उसका हम चंदेरी ब्लॉक के कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध करते हैं और मांग करती है कि यह झूठे प्रकरण तुरंत वापस लिए जाएं।


आज झूठे प्रकरण कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर दर्ज होने पर शहर चंदेरी में भी आज अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी के माध्यम से राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया जिसका नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेसी व वरिष्ठ अधिवक्ता इदरीश खान पठान ने किया उनके साथ चंदेरी ब्लॉक के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता जिनमें नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विवेक कांत भार्गव, नारायण दास जी लालमणि, डाक्टर नरेश नामदेव,महावीर चौधरी,नजीर नेताजी शाकिर खान, विधायक गोपाल सिंह चौहान के सुपुत्र विजय प्रताप सिंह चौहान मनु राजा अनिल कोली,एडवोकेट अरविंद पंडा,अनीस उल्ला खान असद खान,नजीब पठान,नसीम दरबानआदि लोगों ने ज्ञापन सौंपा। 


ज्ञापन के पहले नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष विवेक कांत भार्गव का वरिष्ठ कांग्रेसी इदरीश खान पठान और सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों ने पुष्पा हार पहनाकर उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

 वरिष्ठ कांग्रेसी एडवोकेट इदरीश खान पठान का कहना था.

      पूर्व मुख्यमंत्री वाह वरिष्ठ कांग्रेसी श्री दिग्विजय सिंह और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर जो भोपाल में बदले की भावना से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है हम उसकी निंदा करते हैं और विरोध करते हैं।