पूर्व मंत्री सचिन यादव का दौरा निरस्त।
अशोकनगर। पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव का अशोकनगर जिले का दौरा अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया है। श्री यादव के पीएसओ जितेंद्र राजावत ने बताया है कि 24 जून को श्री यादव का अशोकनगर जिले के बहादुरपुर, मुंगावली और पिपरई में दौरा था। जिसमें वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क करने वाले थे वह दौरा निरस्त हो गया है।