पत्रकार राहुल चौरसिया को चंदेरी हलचल समूह नें जिला गुना संवाददाता नियुक्त किया
चन्देरी हलचल समाचार-पत्र ने पत्रकार राहुल चौरसिया को गुना जिले का संवाददाता (अवैतनिक) नियुक्त किया है और आशा जताई है कि वह अपने क्षेत्र में जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। 

गुना जिले में  हो रही रिश्वतखोरी, राजस्व चोरी, राजस्व हानि, अवैध गतिविधियों की खबरें प्रमुखता से समाचार-पत्र को समय-समय पर देकर अवगत कराते रहेंगे।

चंदेरी हलचल न्यूज़ समूह से जुड़ने के लिए प्रधान संपादक महावीर सिंह राजपूत ने  संवाददाता  राहुल चौरसिया गुना को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।