चुनाव आयोग ने फरवरी माह में देश की 55 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान किया था। इनमें से 37 उम्मीदवारों को तो मार्च महीने में ही निर्विरोध चुन लिया गया था और बची हुई सीटों पर मतदान होना था। कोरोना संक्रमण की वजह से यह चुनाव मार्च महीने में नहीं हो पाए थे और इसके बाद आज इन सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।
देश के अलग-अलग राज्यों में 19 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है और यह मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलने वाला है। इसके बाद मतगणना शुरू होगी और संभवतः आज रात तक राज्यसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आ जाएंगे। चुनाव में कई दिग्गजों की तकदीर दांव पर लगी हुई है। इनमें मध्यप्रदेश में जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह हैं वहीं राजस्थान में कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी और भाजपा ने राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लेखावत को नामित किया है। गुजरात में भी चार सीटों को लेकर कांटे की टक्कर है।
हालांकि, मध्यप्रदेश में मतदान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक सीट पर जीत का दावा तो ठोक दिया है। वहीं गुजरात और राजस्थान में भी चुनान नतीजों पर सभी की नजर लगी है दूसरी तरफ आंध्रप्रदेश से राज्यसभा के लिए चार सदस्यों का चुनाव होगा। विधानसभा में पर्याप्त संख्या रहने के कारण सत्तारूढ़ कांग्रेस की चारों सीटों पर जीत हासिल करने के आसार हैं। वर्ष 2014 में राज्य के बंटवारे के बाद पहली बार यहां राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है ।