कम पूँजी में मोमबत्ती का व्यापार कर हजारों रूपये महीना कमाएं

जी हां जैसा की आपने ऊपर पढ़ा की कम पूंजी लगाकर आप घर के किसी भी कोने में मोमबत्ती बनाने का कारखाना लगा सकते है और इस उधोग को आजीविका बनाकर  प्रति माह हजारो रूपये महीना भी कमा सकते है इस लधु कारखाने को लगाने के लिए आप के पास एक छोटा सा कमरा होना चाहिए।


आप सभी जानते है की दीपावली के मौसम में बाज़ार में कई तरह की रंग बिरंगी और सुगन्धित मोमबत्तिया देखने को मिलती है जो कभी-कभी बहुत महँगी बिकती है, और समय-समय पर मोमबत्ती का उपयोग जन्मदिवस पर, त्यौहारो पर और बहुत से फंग्शनो में किया जाता है और आप ये भी जानते होंगे की बहुत से बड़े-बड़े होटलो में तो अब मोमबत्ती डिनर करवाने का दौर भी चल रहा है मोमबत्ती व्यापार एक ऐसा व्यापार है जो प्राचीन समय से चलता आया है और आगे भी इसी प्रकार से चलता रहेगा।


मोमबत्ती व्यापार को घर में छोटे बच्चो से लेकर महिला पुरुष सभी वर्क के लोग कर सकते है और इस व्यापार को अपनी आजीविका बना कर इस व्यापार से हजारो रुपए महीना कमा सकते है। 


आइए आज हम आप को बताते है इस व्यापार के बारे में 


आप अपनी मन पसंद मोमबत्ती घर में ही बैठ कर बना सकते है। और तैयार मोमबत्ती  थोक व् फुटकर विक्रेताओं को आसानी से बेच सकते है। 



  • पारंपरिक रूप से पैराफीन मोम से ही मोमबत्तियाँ बनाई जाती रही हैं और आज भी वही सबसे लोकप्रिय मोम है। नौसिखियों के लिए यह अच्छा है, क्योंकि यह जल्दी पिघल जाता है, सस्ता है और इसमें आसानी से रंग और इत्र मिलाया जा सकता है। हालांकि यह याद रखना होगा कि मोम के पिघलाने से जो रसायन निकलते हैं उनसे कुछ लोगों को जलन हो सकती है।

  • आप उन पुरानी मोमबत्तियों का भी प्रयोग कर सकते हैं, जिन्हें आप पहले जला चुके हों या जिनका आधा भाग पिघल चुका हो या विकृत हो चुका हो। पुरानी मोमबत्तियों का प्रयोग उनके पुनर्चक्रण की एक अच्छी विधि है। उनको बस वैसे ही पिघलाइए जैसे कि अन्य मोम को पिघलाते है ।


मोमबत्ती बनाने के लिए आवश्यक सामग्री की जरुरत होती है 


 सामग्री
1- मोम (wax)


2- मोमबती के धागे (wicks)


3- मोमबती ठंडी करने के लिए टप 


4-  कोई भी चिकना  तेल


5 - मोम पिघलने के लिए बर्तन 


6- मोम गर्म करने के लिए गैस-चूल्हा


7- मोमबत्ती के साँचे


8- पेना चाकू 


 मोमबत्ती बनाने की बिधि


१- सबसे पहले आपको मोमबत्ती के सांचो के अंदर चिकना तेल को कपडे से लगाना है। 


२- मोमबत्ती के सांचो के अंदर  धागा लपेटना है।


३- मोम को बर्तन में डालकर आंच के ऊपर रखकर जब तक पिघलना है जब तक मोम पानी की तरह न दिखने लगे।


४- मोम को पिघलने के बाद मोम को मोमबत्ती सांचो में धीरे-धीरे डालना है मोमबत्ती साचे के ऊपर तक।


५- मोमबत्ती सांचो को ठंडा करने के लिए, टप में भरा पानी के अंदर डुबोकर थोड़ी देर तक रखना है, जबतक मोमबत्ती साचा ठंडा ना हो जावे।


६- मोमबत्ती साचा ठंडा होने के बाद चाकू से विधिपूर्वक धागे को काटकर अलग कर दे।


७- धागे को काटने के बाद मोमबत्ती को साचे में से निकाल लें।


८- अब मोमबत्ती को पिन्नी में संख्या के हिसाब से पैक कर ले। 


मोमबत्ती व्यापार शुरू करने के लिए संपर्क करें -8251847911