दरअसल परीक्षाओं को निरस्त करने के लिए कुछ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। बोर्ड की ओर से मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत कर दी गई थी। फिलहाल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई 26 जून यानि की कल होगी, जिसमें कोर्ट द्वारा (CBSE) और (ICSE) बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आदेश सुनाएगा जायेगा। कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित हुई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की शेष बची 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बोर्ड ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। (CBSE) बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से शेष बची 10वीं की परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया है, जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए छात्रों के पास परीक्षा देने और छोड़ने दोनों का ऑप्शन होगा। बोर्ड ने ये भी कहा कि अब 1 से 15 जुलाई के बीच परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। 12वीं की परीक्षाओं को लेकर (CBSE) 26 जून यानि शुक्रवार को नया नोटिफिकेशन जारी कर स्थिति स्पष्ट करेगा। इधर (ICSE) बोर्ड ने भी कहा कि कोर्ट द्वारा (CBSE) बोर्ड को लेकर जो फैसला दिया जाएगा, वो उसे भी मंजूर होगा। सरकार और (CBSE) की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में जारी सुनवाई के दौरान बताया कि बोर्ड ने फैसला किया है कि 10वीं की शेष बची परीक्षाएं नहीं होगीं। बता दें कि (CBSE) बोर्ड 10वीं की शेष बची परीक्षाएं उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आयोजित होना थी क्योंकि इस क्षेत्र में हिंसा के चलते परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं नहीं हो पाईं। पर अब इन्हें निरस्त कर दिया गया है। बोर्ड ने कोर्ट से कहा विद्यार्थी यदि चाहें तो 12वीं की परीक्षा छोड़ सकते हैं। (CBSE) बोर्ड ने 12वीं के बच्चों को ऑप्शन दिया कि वे परीक्षा देने या इंटरनल असेसमेंट में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। इंटरनल असेसमेंट के ऑप्शन को चुनने वाले विद्यार्थियों को पिछली 3 परीक्षाओं के आधार पर शेष बचे विषयों में नंबर दिए जाएंगे। बोर्ड की ओर से सुप्रीम कोर्ट में ये भी जानकारी दी गई कि जो बच्चे परीक्षा देने का ऑप्शन चुनेंगे, उनके लिए जल्द ही परीक्षा की नई तारीखें घोषित की जाएंगी। बोर्ड की तरफ से ये भी कहा गया कि 12वीं के जो विद्यार्थी इंटरनल असेसमेंट का ऑप्शन चुनेंगे उन्हें पिछली 3 परीक्षाओं के नंबर के आधार पर शेष बचे विषयों में नंबर दिए जाएंगे। ऐसे विद्यार्थियों का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 को घोषित कर दिया जाएगा। इधर (ICSE) बोर्ड ने भी (CBSE) बोर्ड की तरह अपनी शेष बची 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि (ICSE) बोर्ड ने 12वीं के बच्चों को बाद में परीक्षा देने जैसा कोई विकल्प नहीं देने का फैसला किया है। (ICSE) बोर्ड ने ये भी कहा कि कोर्ट द्वारा (CBSE) बोर्ड को लेकर जो फैसला दिया जाएगा, वो उसे भी मंजूर होगा। न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, दिनेश महेश्वरी और संजीव खन्ना के वर्चुअल कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की गई सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील ऋषि मल्होत्रा ने कहा था कि कोरोना का संक्रमण का प्रकोप जारी है और ये बच्चों की सेहत का सवाल है। ऐसे में बची परीक्षाएं रद्द की जानी चाहिए और बच्चों को प्री बोर्ड या आंतरिक आकलन के आधार पर औसत अंक देकर पास कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर सरकार से इस मामले पर फैसला लेने को कहा था। परीक्षाओं निरस्त करने को लेकर दायर याचिका के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने (CBSE) बोर्ड से उसका पक्ष जानना चाहा। इस पर बोर्ड ने सीलबंद रिपोर्ट प्रस्तुत की। बोर्ड पूर्व में कह चुका था कि 10वीं कक्षा का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार करना आसान है, लेकिन 12वीं कक्षा के लिए ऐसा करना ठीक नहीं होगा क्योंकि 12वीं कक्षा के आधार पर आईआईटी, मेडिकल समेत उच्च शिक्षा में दाखिला होता है।
बता दें कि (CBSE) बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के बचे हुए 29 विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 जुलाई के बीच करने जा रहा था।
सौ.नई दुनिया