आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता 50 साथियों के साथ हुए कांग्रेस में शामिल


अशोकनगर-  अशोकनगर आरक्षित विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं।

गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए तीन विधायकों और पूर्व विधायकों के बीच यहां आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने अपने 50 समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली।


शहर के शगुन गार्डन में आयोजित बैठक में आरक्षित अशोकनगर विधानसभा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पीपी मित्तल एवं बरगी विधायक संजय यादव, चौरई विधायक सुजीत चौधरी रघुवंशी, चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान तथा गंज बासौदा के पूर्व विधायक निशंक जैन ने यहां बूथ बैठक में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह जीतने के लक्ष्य को लेकर चर्चा की। साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई कमलनाथ सरकार को विधायकों की खरीद-फरोख्त कर गिराने को मुद्दे के रूप में जनता के बीच ले जाने पर जोर दिया गया।


इस अवसर जिलाध्यक्ष हरिसिंह रघुवंशी के द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला संयोजक रीतेश जैन को उनके 50 समर्थकों के साथ माला पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। 

नवीन सदस्य रितेश जैन आजाद द्वारा बताया गया कि वह आप के स्थापना से ही पिछले 8 वर्षों से बैंगलोर, इंदौर से लेकर अशोकनगर तक आम आदमी पार्टी में सक्रिय थे । लेकिन प्रदेश में पार्टी ना पनप पाने के कारण जनसेवा के बेहतर अवसर नही मिल रहे थे । वही भाजपा द्वारा जो लोकतंत्र की हत्या की गई है उसके विरोध में भी राष्ट्रीय पार्टी के साथ जुड़ना उन्होंने बेहतर समझा । इसीलिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ने का निर्णय लिया । 


इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के मारूप, बांसापुर, सिंगवासा, शंकरपुर क्षेत्र के 50 लोगों द्वारा रीतेश जैन के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली गई । बताया गया कि आयोजित बैठक में करीब 300 कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।