बॉलीवुड इरफान खान की मौत के गम में डूबा हुआ ही था कि उनके लिए Rishi Kapoor के निधन की खबर ने तोड़कर रख दिया है। 67 साल के ऋषि कपूर को सांस में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे कैंसर से भी जूझ रहे थे। बॉलीवुड इस खबर से पूरी तरह से सदमे में आ गया है। Amitabh Bachchan, Akshay Kumar, Anushka Sharma के पास कुछ शब्द नहीं बचे। इरफान के मौत के एक दिन बाद ऋषि कपूर के निधन की खबर से फैन्स पूरी तरह चौंक गए हैं। उन्हें अभी भी यकीन नहीं है कि आखिर ये हो क्या रहा है। बॉलीवुड के चिंटू को खोकर उनके दोस्त आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।
ऋषि कपूर की खबर जैसे ही रजनीकांत को लगी वे भी हैरान रह गए। उन्होंने लिखा, 'दिल पूरी तरह टूट गया...आत्मा को शांति मिल... मेरे प्यारे दोस्त ऋषि कपूर'।
Amitabh Bachchan ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वह चला गया... ऋषि कपूर.. चला गया.. बस अभी गुजर गया... मैं खत्म हो गया हूं!
अक्षय कुमार ने कहा, 'ऐसा लगता है जैसे हम एक बुरे सपने के बीच में हैं ... अभी-अभी ऋषि कपूर जी के निधन की निराशाजनक खबर सुनी, यह दिल दहला देने वाला है। वह एक लेजेंड, एक महान को-स्टार और परिवार के एक अच्छा दोस्त थे। मेरी प्रार्थना उनके परिवार के साथ है।'
अनुष्का शर्मा ने कहा, 'मैं हर तरह से अपने शब्दों को खो चुकी हूं। बिना यकीन किए इस फोन को पकड़े हुई हूं। कल इरफान और अब .... निराशा, उदासी, दिल टूट गया। मुझे सच में विश्वास था कि आप इससे बाहर आओगे। आप हमेशा याद आओगे।
मुल्क में ऋषि कपूर के साथ काम कर चुकी तापसी पन्नू ने लिखा, 'कुछ लिखने की कोशिश में मैं अपने दिमाग और हाथ मेल में नहीं खा रहे हैं। दिल इसे समझने में अभी सक्षम नहीं है। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर, ईमानदारी और यहां तक कि वह बदमाशी थी, याद की जाएगी। आप जैसा कोई नहीं है।'
अरबाज खान ने लिखा, 'ऋषि कपूर सर के निधन की दुखद खबर से हैरान और दुखी। सचमुच एक महान अभिनेता और उनके लाखों प्रशंसक और प्रशंसकों के लिए एक प्रेरणा। मेरी पहली फिल्म ददार में मेरे साथ काम करने के दौरान आप इतने विनम्र और धैर्यवान बने रहें। आपको बहुत याद करेंगे।'
तमन्ना भाटिया ने शोक जताते हुए कहा, 'इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। ऋषि कपूर जी के निधन की चौंकाने वाली खबरों के बीच जागी हूं। कपूर परिवार के प्रति संवेदना। हम आपको याद करेंगे ऋषि जी।'
रितेश देशमुख ने लिखा, 'मेरा दिल, दिमाग और प्रार्थनाएं नीतूजी, रिद्धिमा, रणबीर, पूरे कपूर परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। भारत ने एक चमकदार, चमकता सितारा खो दिया। आप हमारे साथ हमेशा रहेंगे।'