पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान इंज़माम उल -हक़ के एक बयान पर भारत में जबरदस्त गुस्सा है। इंज़माम उल-हक़का कहना है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने देश और टीम के लिए खेलते हैं, जबकि भारतीय क्रिकेटर खुद के लिए खेलते हैं। इंज़माम उल -हक़ ने यह बात पाकिस्ता के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के साथ Youtube पर हुई वीडियो चैट में कही। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैन्स गुस्सा गए हैं। इंज़माम उल -हक़ ने इस बयान पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं कि भारतीय खिलाड़ी कागजी शेर हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि इंज़माम उल -हक़ने मान लिया भारतीय खिलाड़ी शेर हैं और पाकिस्तान गिदड़।
इमरान खान को बताया कमजोर कप्तान....पढ़िए Inzamam ने और क्या कहा
1992 के वर्ल्ड कप में अपने कप्तान और पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान पर इंज़माम उल -हक़ ने कहा, इमरान भाई तकनीकी तौर पर अच्छे कप्तान नहीं थे लेकिन वह जानते थे कि किस खिलाड़ी से उसका अच्छा खेल कैसे निकाला जाए। वह हमेशा खिलाड़ियों का बचाव करते थे और भरोसा करते थे। यही कारण है कि वह एक महान कप्तान बने।
इंज़माम उल -हक़ ने यह भी कहा, इमरान खान की खासियत थी कि यदि कोई खिलाड़ी किसी एक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता था तो टीम से बाहर नहीं करते थे। वे उस खिलाड़ी को साबित करने के लिए मौका देते थे। यही कारण है कि सभी सभी खिलाड़ी उनका सम्मान करते थे।
यूट्यूब वीडियो में रमीज राजा और इंज़माम उल -हक़ ने 1992 में पाकिस्तान की क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर भी बात की। इसी दौरान इंज़माम उल -हक़ ने कहा, भारत के बल्लेबाज अपने लिए शतक बनाते हैं, जबकि पाकिस्तान के बल्लेबाज 30 रन और 40 रन बनाते हैं जो टीम के काम आते हैं।
बकौल इंज़माम उल -हक़ हमने भारत के खिलाफ कई मैच खेले। हमेशा उनकी बल्लेबाजी कागज पर मजबूत रही, लेकिन फिर भी हम जीत जाते थे, क्योंकि हमारा हर खिलाड़ी टीम के खेलता था।