मोदी ने बताया है लाखों लोग करेंगे स्वागत, भारत दौरे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump उत्साहित,


वाशिंगटन- अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump इस महीने की 24 तारीख को भारत दौरे पर आ रहे हैं और इसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपने इस दौरे को लेकर हाल ही में मीडिया से बात करते हुए इस खुशी का इजहार किया। प्रधानमंत्री मोदी के न्योते पर अमेरिकी राष्ट्रपति इस महीने की 24 और 25 फरवरी को भारत आ रहे हैं। इस दौरान वो गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक आयोजन में हिस्सा लेंगे।


व्हाइट हाउस द्वारा भारत दौरे की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद Trump ने ओवल ऑफिस में मीडिया से PM Modi के बारे में कहा, 'वो(मोदी) एक शानदार जेंटलमेन हैं और मैं भारत जाने की तैयारी कर रहा हूं। मैं इस महीने के अंत में भारत जाऊंगा।'


एक सवाल के जवाब में उन्होंने मजाकियां अंदाज में कहा, 'वो (PM Modi) कह रहे थे कि हमें वहां लाखों लोक मिलेंगे। मेरी समस्या है कि कल रात में 40-50 हजार लोगों के साथ.. मुझे इतना अच्छा नहीं लगा... वहां तो 5-7 मिलियन लोग होंगे जो एयरपोर्ट से अहमदाबाद के स्टेडियम तक बीच मिलेंगे।'


विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है, "पीएम नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24-25 फरवरी, 2020 को भारत की यात्रा पर आएंगे। यह राष्ट्रपति की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। राष्ट्रपति ट्रंप व उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप नई दिल्ली व अहमदाबाद में भारतीय समाज के कई वर्गों से मिलेंगे। भारत व अमेरिका के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी सामान मूल्यों, आदर व आपसी सूझबूझ पर आधारित है।


उन्होंने आगे कहा, 'क्या आप जानते हैं कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसे मोदी बना रहे हैं। यह लगभग तैयार है।'


बता दें कि ट्रंप 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचेंगे। दो दिन के भारत प्रवास के दौरान वह अहमदाबाद भी जाएंगे। उनकी यात्रा की घोषणा दोनों देशों की सरकार की तरफ से मंगलवार को अलग-अलग की गई। इस दौरान ट्रंप की पीएम नरेंद्र मोदी से चार से पांच दफे मुलाकात होगी। दोनों देशों के कई समझौते हो सकते हैं, जिनमें दो अहम रक्षा सौदे भी शामिल हैं।


 


पीएम मोदी व राष्ट्रपति ट्रंप की अगुवाई में भारत व अमेरिका के रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत हुए हैं। कारोबार, रक्षा, ऊर्जा, आतंकरोधी अभियान, क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर दोनो देशों के बीच सहयोग काफी प्रगाढ़ हुए हैं। इस दौरे के दौरान दोनों नेताओं को अपने रणनीतिक रिश्तों को और ज्यादा मजबूत बनाने का मौका मिलेगा।