इमरान खान की पार्टी के नेता ने मांगी माफी, हिंदुओं के खिलाफ प्रदर्शन करने पर


लाहौर। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के लाहौर के नेता मियां अकरम उस्मान ने एक कार्यक्रम के सिलसिले में पोस्टर लगवाए थे। उनमें लिखा था- हिंदुओं को शब्दों का इस्तेमाल करके नहीं, बल्कि ताकत से ठीक किया जा सकता है। बैनर में पीटीआई लाहौर के महासचिव उस्मान के साथ ही प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर भी थी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के एक नेता ने हिंदुओं के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक नारे वाले बैनर लगाए थे। इस पोस्टर में उनके साथ ही पीएम इमरान खान, कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर भी लगी हुई थी। हालांकि, सोशल मीडिया और पार्टी के अंदर ही विरोध होने के बाद उन्होंने माफी मांगी है। हालांकि, सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना होने के बाद उस्मान ने ट्विटर पर लिखा- सीमा के दोनों ओर रहने वाले सभी शांतिपूर्ण हिंदुओं से माफी मांगता हूं। मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने गुरुवार को एक ट्वीट में लिखा था कि उस्मान को फटकार लगाई गई थी और उनके लगवाए गए पोस्टर हटा दिए गए थे। उन्होंने इसे उस्मान का शर्मनाक और अज्ञानी नजरिया करार दिया था। बताते चलें कि पिछले साल मार्च में सत्तारूढ़ पार्टी के एक अन्य सदस्य फैयाजुल हसन को भी पंजाब की सूचना और संस्कृति मंत्री के पद से हटा दिया गया था। उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसकी काफी आलोचना हुई थी। पाकिस्तान में अक्सर अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ इस तरह के बैनर लगाकर लोगों को उकसाया जाता रहा है।