Krishna Shroff आज अपना जन्मदिन मना रही हैं,जैकी श्रॉफ- आयशा श्रॉफ की बेटी। अपने भाई Tiger Shroff की ही तरह कृष्णा भी एक फिटनेस पसंद इंसान हैं और उनके इंस्टाग्राम पेज पर इसे साफ महसूस किया जा सकता है।कृष्णा ने भाई टाइगर के साथ एक MMA जिम भी मुंबई में खोला है जो कि अब एक चेन बन गया है। आज अपनी इसी बहन के जन्मदिन पर टाइगर ने बेहद प्यारी शुभकामनाएं दी हैं।और उनके इस खास दिन पर उन्हें हर तरफ से ढेर सारी विशेष मिल रही हैं। उनके इंस्टा पेज पर उनकी ढेर सारी तस्वीरें नजर आती हैं जिनमें वो कभी मार्शल आर्ट करती नजर आती हैं तो कुछ में अपनी परफेक्ट बॉडी दिखाते नजर आती हैं।
टाइगर श्रॉफ ने लिखा है कि PS- तुम 80 साल या उसके आसपास की होने तक शादी मत करना। टाइगर खुद को काफी कुछ अपनी मां की तरह मानते हैं, Tiger का कहना है ''कृष्णा अपने पापा जैकी श्रॉफ की तरह हैं। पापा बहुत बिंदास हैं और किसी बात की परवाह नहीं करते कि लोग क्या कह रहे हैं। मैं काफी फोकस्ड हूं। वो एक स्टार की तरह पैदा हुए थे। वहीं मुझे उनकी परछाई से बाहर आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है ताकि अपनी पहचान बना सकूं। मैं सिर्फ जैकी श्रॉफ का बेटा नहीं कहलाना चाहता।''
Tiger Shroff ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बहन कृष्णा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों ही परफेक्ट फिट बॉडी के साथ स्टाइल में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैसेज में कृष्णा को ब्रो संबोधित किया है। उन्होंने लिखा है, ''Happiest birthday baby bro, जिंदगी जो भी परेशानियां तुम्हारे रास्ते में लाएगी उम्मीद है कि तुम उन्हें पंच कर आगे बढ़ती रहोगी। ज्यादा बड़े नहीं होना है और वैसे ही गुड बॉय बनी रहो जैसे तुम हो, लव यू।''