Aishwarya Rai Bachchan के पास हैं महंगी चीजे जिनमे से ये 6 महंगी चीजें, जानिए क्या-क्या है लिस्ट में


सितारा जितना मशहूर होगा उसकी चीजें भी उतनी महंगी होंगी।बॉलीवुड सितारे अपनी लग्जरी लाइफ से अक्सर लोगों को प्रभावित करते हैं।ऐसी ही एक स्टार हैं बच्चन परिवार की बहू Aishwarya Rai Bachchan।कहा जाता है कि उनकी नेटवर्थ 258 करोड़ रुपए है ऐश्वर्या वैसे तो इन दिनों फिल्मों में कम ही नजर आ रही हैं लेकिन कभी पर्दे पर राज करने वाली इस एक्ट्रेस की लाइफ आज भी लैविश है।और आज भी वो सालाना 15 करोड़ रुपए कमाती हैं।


दुनियाभर में उन्हें रिकग्नाइज किया जाता है और वो एक ग्लोबल आइकॉन हैं। 'टाइम्स नाउ' की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 258 करोड़ रुपए है।'एशियानेट न्यूज' की खबर के अनुसार यह ब्यूटी क्वीन हर चीज की मालकिन हैं फिर चाहे वो लग्जरी कारें हो या फिर शानदार घर और महंगी जूलरी। ऐश्वर्या बॉलीवुड की सबसे अमीर महिला एक्ट्रेस में शुमार हैं।आप जानना चाहेंगे एश्वर्या के पास कौन सी 6 सबसे महंगी और लग्जरी चीजे हैं, तो हम आपको बताते हैं।


लिस्ट की शुरुआत होती है दुबई के सेंचुरी फॉल में विला से, जिसकी कीमत 15.6 करोड़ रुपए है। यह प्रॉपर्टी शहर के बीच में है और जब इसे खरीदा गया था तब से लेकर अब तक इसकी कीमत तीन गुना हो चुकी है।



इसके अलावा उनके पास मुंबई के बांद्रा इलाके में एक भव्य अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए है। इसमें 5 बेडरूम हैं और यह फ्रेंच विडोंज से सजा है।



ऐश्वर्या के पास 3.12 करोड़ रुपए के बेंटली सीजीटी लग्जरी कार है जो दुनिया की शानदार कारों में शामिल है। इसके अलावा उनके पास एक Mercedes Benz S500 भी है जिसकी कीमत 2.35 करोड़ रुपए है।


कारों के मामले में एश्वर्या के कलेक्शन में एक और लग्जरी कार है और वो है Audi 8L जिसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपए है।



जूलरी और महंगी साड़ियों की बात करें तो उनके पास इसकी भी कमी नहीं है। ऐश्वर्या की जब अभिषेक से शादी हुई थी तो उन्होंने 75 लाख रुपए की साड़ी पहनी थी और उनकी शादी की अंगूठी लगभग 50 लाख रुपए की थी।