अंकिता लोखंडे ने ग्लैमर की दुनिया में एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता से टीवी डेब्यू किया था और अर्चना मानव देशमुख और अंकिता करमरकर के किरदार को साल 2009 से साल 2014 तक निभाया। मध्य प्रदेश के इंदौर के जन्मी अंकिता को पहले शो की हर बात पसंद करती है। अंकिता लोखंडे के मुताबिक उन्होंने टीवी पर लगातार 148 घंटे काम किया है। बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था, 'पवित्र रिश्ता करते हुए उन्हें रिहर्सल्स करनी होती थी और आपको ऐसे समय में रिलेक्स होने का समय नहीं होता। मुझे अभी भी याद है कि मैंने 148 घंटे लगातार काम किया।'
पवित्र रिश्ता शो से घर-घर में पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस Ankita Lokhande 19 दिसंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। टीवी से अब फिल्मों में आ चुकी अंकिता लोखंडे अब अपनी टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बागी 3 की शूटिंग में व्यस्त है। इससे पहले अंकिता ने कंगना रनौत स्टारर मर्णिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में अंकिता ने झलकारी बाई का किरदार निभाया था और उनकी अदाकारी को खूब पसंद किया गया।लगातार 148 घंटे टीवी पर काम कर चुकी है अंकिता लोखंडे
पवित्र रिश्ता के दिनों की बात वह लगभग हर इंटरव्यू में कहती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने कहा था कि उस शो के दौरान वैनिटी वैन की सुविधा नहीं थी। यहां तक कि उन्हें वॉशरूम भी डायरेक्टर से पूछकर जाना होता था। अंकिता ने बताया था कि ऐसा मौका भी आया जब मुझे सेट पर ही सोना पड़ता था। मुझे याद है कि एक जेंट्स टॉयलेट था और मुझे वहीं जाना होता था और वहीं नहाना होता था।
बता दें कि अंकिता ने टीवी करियर साल 2006 में शुरू किया था। उन्होंने जी सिनेस्टार की खोज में हिस्सा लिया था