सुपर स्टार लता मंगेशकर की गंभीर हालत 


 



लता मंगशकर दो दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रही हैं। उन्हें आईसीयू में रखा गया । बुधवार को  सुबह उनकी सेहत को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं उसमें उनकी सेहत में मामूली सुधार की बात हो रही है। वैसे इस मामूली सुधार को डॉक्टर्स एक अच्छी निशानी मान रहे हैं। बता दें कि लता मंगेशकर के फेफड़ों में जबरदस्त इन्फेक्शन है। इस खबर के फैलते ही सोमवार दोपहर से देशभर में उनके लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है । अब 'मुंबई मिरर' ने अपनी खबर में लिखा है कि निमोनिया की वजह से उनके फेफड़े बेहद कमजोर हो गए हैं और उन्हें एंटीबायोटिक्स दिए जा रहे हैं।


डॉक्टरों का कहना है ! कि जब तक इन्फेक्शन कंट्रोल में नहीं आता,तब तक कोई दूसरा इलाज शुरू नहीं किया जा सकता है । सुधार को देखते हुए लग रहा है कि कम से कम एक हफ्ता और अस्पताल में रहना पड़ेगा ।


2001 में लता मंगेशकर को भारत रत्न से नवाजा गया था, इसे देश में सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। 70 साल से लता इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हैं और वे लगभग 1000 फिल्मों में गाने गा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर वो खूब एक्टिव रहती है और पिछले महीने ही इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।


बता दें कि मंगेशकर परिवार के लोगों ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। उन्होंने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करके अपनी पूरी बात कह दी थी। इस बयान में कहा गया 'लता दीदी को वायरल चेस्ट इंफेक्शन हुआ है। फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। हम उनका इलाज घर पर भी करवा सकते थे लेकिन हमने तय किया कि अस्पताल लेकर जाना चाहिए। अस्पताल हमारे घर के पास ही है और इलाज भी सही तरह होगा !'


सोमवार रात 1.30 बजे महान गायिका लता मंगेशकर को सांस लेने में हो रही दिक्कत की वजह से अस्पताल लाया गया था। लता की उम्र 28 सितंबर को ही 90 साल हुई है। उनके अस्पताला में भर्ती होते ही मीडिया में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। सोमवार को 'द हिन्दू' ने सूत्रों के हवाले से खबर लिखी कि सिंगर की हालत गंभीर है और वे वेन्टिलोर पर हैं। इसी तरह 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक खबर में लता जी की भान्जी रचना शाह का बयान सामने आया था जो तबीयत को गंभीर नहीं बता रही थीं।